श्री हनुमान न्यास सेवा द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न, शिविर में 40 मरीजों ने लिया लाभ

श्री हनुमान न्यास सेवा द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न, शिविर में 40 मरीजों ने लिया लाभ
संस्कार दर्शन
सीतामऊ ।श्री हनुमान न्यास सेवा समिति भगोर दरवाजा सीतामऊ के तत्वाधान में एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के मार्गदर्शन में लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन नगर परिषद प्रांगण में 30 नवंबर शनिवार को नगर परिषद सभा कक्ष में आयोजित किया गया। शिविर में 40 नेत्र रोगीयों का पंजीयन जांच उपचार पश्चात 13 मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित कर बस द्वारा लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय ले गए जहां सभी मरीजों को आपरेशन उपरांत दुसरे दिन आने कि व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश गेहलोत पूर्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केपी सिंह सिसोदिया डॉ राजमल सेठिया समाजसेवी रमेश चंद्र बिलोदिया, अशोक जैन विवेकानंद रमेश चंद्र मालवीया,रामबक्स आंजना नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला , लक्ष्मीनारायण मांदलिया, पत्रकार सुरेश गुप्ता, नवीन विश्वास द्विवेदी, महेंद्र बाबू जैन, मुकेश कारा संग्राम सिंह राठौड़, नरेंद्र कच्छारा विवेक सोनगरा प्रमोद बिलोदिया प्रकाश लक्षकार विनोद गुप्ता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, भेरुलाल राठौर आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉ जुगल मुगल डॉक्टर शिवानी शर्मा डॉक्टर मुस्कान जैन भावना सेन आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।