समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 4 मार्च 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023
केवल महिला का आधार, समग्र आईडी, तथा बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक
रतलाम 03 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का शुभारंभ 5 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पात्र महिलाओं के आवेदन 25 मार्च से भरने प्रारंभ हो जाएंगे। इस योजना की पात्रता अंतर्गत महिला विवाहित हो, जिसमें विधवा/तलाकशुदा एवं परित्यकता महिलाएं भी सम्मिलित होंगी तथा 1 जनवरी 2023 की स्थिति में उसकी आयु 23 वर्ष पूर्ण हो जाना चाहिए तथा 60 वर्ष से आयु कम हो। योजना अंतर्गत केवल दो दस्तावेज, महिला के आधार कार्ड और समग्र आईडी जो कि ईकेवाईसी हो और उसका स्वयं का बैंक खाता आधार से लिंक होकर डीबीटी इनेबल्ड होना चाहिए अर्थात उसके बैंक खाते में राज्य शासन द्वारा राशि सीधे डाली जाएगी। उक्त कार्य महिला स्वयं बैंक के माध्यम से संपादित कर सकती है।
योजना के संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी लाडली बहनों से अपील की गई है कि अन्य किसी प्रकार के दस्तावेज जैसे निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अथवा आय प्रमाण पत्र की कोई भी आवश्यकता नहीं है। केवल महिला के आधार, समग्र आईडी, बैंक खाते एवं बैंक खाता आधार से लिंक होके डीबीटी इनेबल्ड की ही आवश्यकता है। समग्र आईडी में ईकेवाईसी कराने के लिए एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर यह कार्य संपादित कर सकती हैं, इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है, यह पूर्णतया निःशुल्क होता है।
ईकेवाईसी करने पर शासन द्वारा 6 रुपए राशि निर्धारित है जो सीधे किओस्क सेंटर को जमा कर दी जाती है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा यह भी कहा गया कि एमपी ऑनलाइन या सीएससी के किसी भी कियोस्क द्वारा किसी से राशि लेने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा द्वारा बताया गया कि योजना के फॉर्म में महिला का आधार, समग्र आईडी और पात्रता संबंधी जानकारी स्व घोषणा के रूप में भरना है, इसके लिए आधार और समग्र के अतिरिक्त अन्य किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन जमा करने के लिए 25 मार्च से प्रत्येक गांव एवं वार्ड में विभिन्न चरणों में विशेष कैंपों का आयोजन होगा, जिसमें भरे हुए आवेदन फॉर्म के आधार पर पंजीयन कार्य होगा। महिला को स्वयं अपने आधार और समग्र आईडी के साथ उस कैंप में उपस्थित होना पड़ेगा क्योंकि उसकी वहां लाइव फोटो खींची जाएगी।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी पात्र महिलाओं से अपील की है कि किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता इस योजना हेतु नहीं है, अनावश्यक अन्य दस्तावेजों के लिए परेशान ना हो, केवल महिला का बैंक में खाता होना और समग्र में ईकेवाईसी के साथ बैंक खाते को आधार से लिंक करके डीपीटी इनेबल्ड की कार्रवाई समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
=========================
ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से महिलाओं ने अपने आपको सशक्त बनाया
रतलाम 03 मार्च 2023/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों में एकत्रित होकर महिलाएं आर्थिक गतिविधियां बड़े पैमाने पर जिले में करने लगी हैं जिससे वह अपने परिवार की आर्थिक धुरी बन गई है, अपने परिवार का मजबूत सहारा बनी है। महिलाएं मिशन की मदद से छोटे-छोटे ऋण लेती है। आर्थिक गतिविधियां करती हैं। ऐसा ही एक समूह रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम तीतरी का है। इस राधे-राधे आजीविका समूह की सदस्यों में ज्योति गुर्जर, भावना, पोला बाई, मंजू गुर्जर, आशाबाई, अनीता तथा भूली बाई गुर्जर आदि शामिल है।
उक्त महिलाओं द्वारा विगत नवंबर 2018 मे अपने समूह का गठन किया गया। समूह में शामिल होने से पहले महिलाएं अपने पशुओं के दुग्ध का विक्रय कॉपरेटिव संस्था को कर रही थी। उन्हें दूध के फेट परसेंटेज के आधार पर भुगतान होता था जिसका पैसा कम मिलता था। समूह बनाने के बाद सभी महिलाएं अपने समूह से पशुधन और चारा खरीदने के लिए छोटे-छोटे ऋण लेने लगी। इससे पहले वे अन्य संस्थाओं से ऋण लेती थी जिनकी ब्याज दर सालाना 24 से 36 परसेंट होती थी जबकि अब समूह के कार्पस से ऋण 1 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लेती हैं। इस कारण महिलाएं ब्याज भारी बोझ से सुरक्षित हुई हैं। उनको अब कम ब्याज पर ऋण मिलता है जिससे आर्थिक बेहतरी प्राप्त हुई है। इससे पशुओं की वे अच्छे से देखभाल कर पाती हैं।
बेहतर देखभाल से पशुओं के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है। पहले महिलाएं कोऑपरेटिव संस्था को दूध विक्रय करती थी, अब वे सीधे ग्राहकों को दुग्ध विक्रय करती हैं, उन्हें ज्यादा लाभ मिलता है। आजीविका मिशन ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना दिया है। अपनी आर्थिक संपन्नता का श्रेय महिलाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की महिला सशक्तिकरण नीति को देती हैं।
क्रमांक- 14/541/2023
फोटो संलग्न
उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस में रतलाम पुनः सर्वोच्च स्थान पर
रतलाम 03 मार्च 2023/ उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस अन्तर्गत योजना और प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु रतलाम जिला राज्य स्तर पर प्रशंसित हुआ है। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं डीवीसी समग्र शिक्षा अभियान श्री योगेश पाल के नेतृत्व में उमंग टीम के समग्र क्रियान्वयन से जिले ने सम्पूर्ण प्रदेश में विगत दो सप्ताहों में 77 तथा 78 प्रतिशत रिपोर्टिंग कर प्रथम स्थान की उपलब्धि प्राप्त की है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि जिल्ो के सभी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी से एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को जिला स्तर पर 45-45 शिक्षकों की आठ बैंचेस में उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस अन्तर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेश माहेश्वरी, सुरभि व्यास, गुरप्रीत कौर, प्रिया जोशी, श्री के.के. पाटीदार, श्री एम.एस. सोलंकी द्वारा 310 शिक्षकों को दिया जाकर उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसेडर नामांकित किया गया। रतलाम जिले के 186 स्कूलों में से 145 स्कूलों ने सत्र का संचालन कर रिपोर्टिंग की है। प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक विद्यालय को कक्षा नवीं, दसवीं, ग्यारहवी तथा बारहरी के माड्यूल्स दिए गए, जिसका विद्यालयों में उपयोग किया जा रहा है।
उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस अन्तर्गत किशोरावस्था की उम्र 10 से 19 के विद्यार्थियों को स्वजागरुकता, समानुभूति, अर्न्तवैयक्तिक सम्बन्ध, संवाद कौशल, सृजनात्मक चिन्तन, समालोचनात्मक चिन्तन, भावनाओं का प्रबंधन और तनाव प्रबंधन सहित जीवन कौशल, खेल खेल, कहानी, नाटक, केस स्टडी, मति मंथन, सामूहिक व व्यक्तिगत कार्य, अनुभावात्मक सीख चक्र का पालन कर अनुभव कराकर सिखाए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण देवडा, एडीपीसी श्री अशोक लोढा, एपीसी श्री सी.एल. सालित्रा, आनलाईन क्लासेस प्रभारी श्री जितेन्द्र जोशी, श्री रोहित जोशी, या जैन आदि ने उमंग टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कम्प्युटर आपरेटर अंजलि पंड्य, अमित वर्मा, भरत शर्मा एवं रोहित पाटीदार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
क्रमांक- 15/542/2023
31 मार्च तक अवकाश प्रतिबंधित
रतलाम 03 मार्च 2023/ वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति के दजृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अवकाश प्रतिबंध आदेश जारी किया गया है। इसके तहत समस्त शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश आगामी 31 मार्च तक प्रतिबंधित किए गए हैं। अत्यावश्यक स्थिति में कलेक्टर से अवकाश स्वीकृति पश्चात ही अवकाश पर प्रस्थान कर पाएंगे।
क्रमांक- 16/543/2023
विश्व श्रवण दिवस पर जन जागरूकता रैली कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रतलाम 03 मार्च 2023/ जिले में विश्व श्रवण दिवस 3 मार्च के अवसर पर जनगरूकता रैली, कार्यशाला एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। रैली को रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदिति भावसार, जिला डीईआईसी मैनेजर श्री मोहन कच्छावा, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, आरएमओ डॉ. प्रणव मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रैली जिला चिकित्सालय से होकर नाहरपुरा होते हुए पुन: जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के श्री गोविंद काकानी ने कहा कि बहरेपन से होने वाली समस्याओं को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ यह जाना चाहिए तथा कानों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अदिति भावसार ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं निवारण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतर्गत बधिरता से बचाव एवं कान की देखभाल की जागरूकता लाई जाना है । नवजात शिशु के जन्म लेने के बाद यदि जन्मजात विकृति के रूप में बच्चे को बधिरता की समस्या होती है तो समय पर बहरेपन की पहचान करने की स्थिति में इसका ऑपरेशन और उपचार कराया जाना संभव है। समय पर उपचार कराने से बहरेपन के मामलों में 50 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है। उन्होंने अहा कि अपने कान की देखभाल करें, कान में नुकीली वस्तु जैसे पिन, ऑल पिन आदि नहीं डालना चाहिए । कान से मैल निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए । कान में तेल अथवा पानी बिल्कुल नहीं डालना चाहिए। बच्चे को कान या उसके आसपास बिल्कुल नहीं मारना चाहिए।
कार्यशाला के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में आरोग्य नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे। विजेता विद्यार्थी उर्वशी खरे, बबलू बडेदा, पवित्रा चौहान को काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ईएनटी स्पेश्लिस्ट डॉ. चिराग विजयवर्गीय ने कान से संबंधी समस्याओं के लिए शासकीय अस्पताल में उपचार कराने की बात कही। स्वास्थ्य शिविर में अनेक लोगों को कान संबंधी बीमारियों का उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया।
=======================
हिन्दी के प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी समाचार का खण्डन
रतलाम 03 मार्च 2023/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित परीक्षा 2023 के अन्तर्गत 02 मार्च 2023 को जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा 12 वीं के हिन्दी विषय की परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने 03 मार्च 2023 को दैनिक पत्रिका समाचार पत्र में एक रात पहले ही सोशल मीडिया पर आ गया था 12 वीं हिन्दी का पेपर नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार का खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जिले के संकलन केन्द्र, निरीक्षण दल, समस्त परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से पेपर आउट संबंधी सूचना इस कार्यालय के परीक्षा कंट्रोल रुम पर प्राप्त नहीं हुई है।
साथ ही रावटी परीक्षा केन्द्र पर स्टीकर की कमी का समाचार भी प्रकाशित हुआ है जबकि कक्षा 12 वीं के हिन्दी की उत्तर पुस्तिकाओं पर स्टीकर लगाने के माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कोई निर्देश नहीं हैं। यह समाचार भी त्रुटिपूर्ण है। जिले में उपरोक्त दिनांक की परीक्षा में कोई परीक्षा का पेपर आउट नहीं हुआ है और ना ही उक्त दिनांक को स्टीकर की आवश्यकता थी।।
===========================
जैविक, प्राकृतिक खेती तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन 5 मार्च को जावरा में
रतलाम 03 मार्च 2023/उपसंचालक उद्यान श्री त्रिलोकचन्द्र वास्कले ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वाररा जैविक/प्राकृतिक खेती तकनीकी प्रशिक्षण, सहउत्पाद विक्रय हाट बाजार का आयोजन शासकीय पौधशाला कैलाशबाग जावरा में 5 मार्च को प्रातः 11.00 से सायं 5.00 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक जैविक, प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को अपने जैविक, प्राकृतिक उत्पाद के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय हेतु निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराए जाएंगे।
===========================
जिले के युवा वैज्ञानिक जितेंद्र चौधरी आलोट में प्रारम्भ करेंगे
साफ पानी के लिए सस्ते प्यूरीफायर का स्टार्टअप
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से मिले, प्रशासन प्रत्येक संभव मदद करेगा
रतलाम 03 मार्च 2023/रतलाम जिले के युवा वैज्ञानिक जितेंद्र चौधरी संभवतः जिले का पहला स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं। वे साफ पानी के लिए सस्ता प्यूरीफायर उपलब्ध कराएंगें। जिले के आलोट के ग्राम रिछा के रहने वाले एंटरप्रेन्योर्स युवा वैज्ञानिक जितेंद्र चौधरी ने साफ पानी के लिए कम कीमत के वाटर प्यूरीफायर का आविष्कार किया है जो अभी प्रोटोटाइप अवस्था में है। शीघ्र ही प्यूरीफायर को फाइनल टच देने वाले हैं। इसे लेकर श्री चौधरी शुक्रवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी से मिले। कलेक्टर ने उनके आविष्कार के बारे में जानकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि प्रशासन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार यंग एंटरप्रेन्योर्स जितेंद्र को उनके स्टार्टअप के लिए प्रत्येक संभव मदद करेगा।
जितेंद्र ने उज्जैन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। नवाचार के लिए सदैव प्रोत्साहित रहने वाले जितेन्द्र ने शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए सस्ते वाटर प्यूरीफायर ‘शुद्धम’ का आविष्कार किया है जिसका उत्पादन प्लांट जिले के आलोट में लगाने वाले हैं। यह कम कीमत एवं कम बिजली खर्च वाला वाटर प्यूरीफायर संभवतः 2023 से उपलब्ध करा देंगे। इसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए रहेगी, जो आम आदमी की पहुंच में होगी। प्यूरीफायर पानी को साफ करने के साथ-साथ ठंडा भी रखेगा, जो गर्मी में दोगुना उपयोगी रहेगा। इसमें पानी ऑटोमेटिक फिल्टर होकर शुद्ध होगा।
इसके अलावा जितेंद्र ने घरों से निकलने वाले गंदे पानी को रिसाइकल करके पुनः उपयोग में लाने के लिए भी मशीन का आविष्कार किया है जिसके पायलट प्रोजेक्ट पर इंदौर में कार्य कर रहे हैं। इंदौर सरवटे बस स्टैंड पर चल रहे पायलेट प्रोजेक्ट के नवाचार को ज्यादा किफायती बनाने के लिए जितेंद्र को भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा 20 लाख रुपए ग्रांट भी मंजूर की गई है जिसकी पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए उन्हें मिल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जीतेंद्र को उनके नवाचारों एवं आविष्कारों के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वाटर हीरो अवार्ड तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्टार इनोवेशन अवार्ड भी दिए जा चुके है। उन्होंने आईआईटी कानपुर में भी रिसर्च किया है।
===========================