समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 नवंबर 2024 शनिवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय प्रोडक्ट कान्क्लेव सम्पन्न
नीमच 29 नवम्बर 2024, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अन्तर्गत 29 नवम्बर 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला-नीमच में जिला आधारित प्रोडक्ट कान्क्लेव (धनिया, अश्वगंधा, लहसून, प्याज, संतरा आदी) आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्यानिकी विभाग के उप संचालक उद्यान अतर सिंह कन्नौजी ने पीएम-एफएमई योजना जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होने वर्तमान में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचोरी ने धनिया, अश्वगंधा, लहसून, प्याज, संतरा आदि उत्पादों में वृद्धि करने हेतु कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रंसस्करण इकाइयॉं स्थापित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा.पी.एस. नरूका ने कृषक, उद्यमियों को मार्केटिंग, ब्रांडिंग, कच्चें माल की बाजार में उपलब्धता के बारे में बताया।
डा.शिल्पी वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण हेतु आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। डा.जे.पी.सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित करने हेतु प्रेरित किया और मृदा परीक्षण, जैविक, प्राकृतिक खेती, फसल चक्र आदि के बारे में जानकारी दी। डा.श्यामसिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में बताया।
एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्मा, ने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। जिला रिसार्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना तहत डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में श्री विदेश वसुनिया ने आभार व्यक्त किया।
====================
धरेनिया कलां एवं नीमच सिटी में दो दिवसीय ई-केवायसी शिविर आज से
नीमच 29 नवम्बर 2024 राजस्व महा अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में आज 30 नवम्बर 2024 को ग्राम धनेरियाकला स्थित कालोनियों श्री शक्तिनगर, श्री शक्तिनगर विस्तार फेस.1 से, फेस-6 तक एवं द्वारिकापुरी, द्वारिकापुरी विस्तार कालोनी, गोकुलथाम, गोकुलधाम विस्तार, गायत्री नगर, गोपी कालोनी, रिटायर्ड कालोनी, गणपति नगर, विजयसिंह अहीर कालोनी, अमर कालोनी, राम अवतार कालोनी, गुमाश्ता नगर में निवासरत भूखण्ड धारकों की आधार से खसरा लिंक करने ई-केवायसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष शिविर का आयोजित किया जा रहा है।
तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय ने बताया, कि राजस्व महाअभियान के तहत एक दिसम्बर को बघाना क्षेत्र के सिद्धी विनायक कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, कंचन नगर, गणेश मार्केट स्टेशन रोड, कृष्णानगर, नटराज कॉलोनी, बालाजी एनक्लेव, हनुमान नगर, मेहनोत नगर कुए के पास नीमचसिटी, उदयविहार नगर का बगीचा नीमच सिटी में निवासरत भुखण्ड धारको के लिए ईकेवायसी शिविर किया जा रहा है। साथ ही एक दिसम्बर 2024 को शक्तिनगर विस्तार, धनेरियाकला एवं सिद्धी विनायक कॉलोनी मेन गेट के बाहर बघाना पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने उक्त कालोनियों में निवासरत सभी भूखण्ड धारकों से आग्रह किया है, कि उक्त शिविर में भूमि संबंधी दस्तावेज खसरा नकल, आधार व आधार से लिंक मोबाईल साथ लेकर शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाएं। अतः उपरोक्त स्थानों पर समस्त भूखण्ड धारक, आधार कार्ड खसरा नकल, मोबाइल नंबर जो, कि आधार से लिंक है उक्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर ईकेवायसी करवाये उक्त कार्य पूर्णतः निःशुल्क एवं अनिवार्य है।
================
नीमच में नवीन उद्योग स्थापना एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए कार्यशाला आज
नीमच 29 नवम्बर 2024, जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने तथा निवेशकों को विभिन्न विभागों के माध्यम से निवेश प्रोत्साहन के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आज 30 नवम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मनासा रोड़ नीमच स्थित एक निजी रिसोर्ट में किया जा रहा हैं।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को नियुक्त किया गया है। कार्यशाला में नवीन उद्योग स्थापित करने के इच्छुक निवेशकों को शासन द्वारा प्रदान की जा रही अनुदान एवं ऋण सुविधाओं और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जावेगी।
====================
प्रशिक्षण से केडेट्स का आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है – श्री मारू
मनासा में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
नीमच 29 नवम्बर 2024, 5 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, मंदसौर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 20 नवम्बर से 29 नवम्बर तक , मनासा में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में नीमच, मंदसौर, रतलाम और इंदौर के विद्यालयों और महाविद्यालयों के 400 छात्र सैनिकों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान कैडेट्स को फौजी जीवन की बारीकियों से परिचित कराने के साथ विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिला। कैडेट्स ने फायरिंग, जिपलाइन, वेली क्रॉसिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियों का भी अनुभव लिया , और जुम्बा डांस और योग भी किया व खेल प्रतियोगिताओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। शिविर में कैडेट्स के लिए प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, सायबर सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। शिविर में 200 कैडेट्स की थैलेसीमिया की जांच की गई और थैलेसीमिया सिकल सेल की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें कैडेट्स ने लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनासा के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद मनासा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शिविर में श्री अनिरुद्ध मारू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से कैडेट्स में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
============