खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण इस बार दीपावली पूजन 1 दिन पूर्व होगा

खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण इस बार दीपावली पूजन 1 दिन पूर्व होगा
इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस को दिनांक 25/10 /2022 मंगलवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण होने के कारण दीपावली पूजन 1 दिन पूर्व ही अर्थात 24 /10 /2022 सोमवार को मनाया जाएगा,
इस ग्रहण का स्परर्श दीवा 4,31 ,मध्यकाल दीवा 5,14,एवं मोक्षकाल दीवा 5,57 बजे होगा।इसका सूतक काल प्रातः 4,31 से ही प्रारंभ होजाएगा।
सूतक एवम ग्रहण काल में बच्चो एवम मरीजों को छोड़ कर अन्य को भोजन नहीं करना चाहिए,एवम समस्त देवालयों के पट बंद रहेंगे।
महाभारत के अनुसार कलयुग में ग्रहण के समय किसी भी प्रकार के मंत्र की साधना करने पर प्रत्येक घंटे का 10000 वर्ष के बराबर फल मिलता है इसलिए इस समय को चुके नहीं और अपने इष्ट का मंत्र साधना करके सिद्धि को प्राप्त करें।यह सूर्य ग्रहण आसाम, गुवाहाटी एवं यहां से पूर्व के नगर एवं प्रांत मणिपुर ,त्रिपुरा ,नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश ,आदि में ग्रहण दृश्य नहीं