समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 नवंबर 2024 शुक्रवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
अति-उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होगे साइबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे
===========
नीमच, जावद एवं मनासा में गीता भवन एवं लायबेरी का होगा निर्माण
जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक सम्पन्न
नीमच 28 नवम्बर 2024 कलेक्टर नीमच श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल की बैठक गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार विधायक मनासा श्री अनिरूद्व माधव मारू, एसपी श्री अंकित जायसवाल, वनमण्डलाअधिकारी श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 625.63 लाख लागत के स्वीकृत 198 कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया, कि वर्ष 2024-25 में जिला खनिज प्रतिष्ठान में 8 करोड़ 47 लाख के नवीन प्रस्ताव जिला खनिज प्रतिष्ठान में प्राप्त हुए है। बैठक में विधायक जावद द्वारा प्रस्तावित शिक्षा क्षैत्र में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के उन्नयन हेतु एक करोड़ 25 लाख राशि के कार्य स्वीकृत किये गये। धार्मिक स्थल सुखानंद में दीवाल निर्माण हेतु 25 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई। सिविल हास्पिटल जावद के उन्नयन एवं उपकरण क्रय हेतु एक करोड़ 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
विधायक मनासा एवं नीमच द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण क्षैत्रों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रयोजन के लिए 55 कचरा वाहन मय ट्रैक्टर ट्राली क्रय करने हेतु 2 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत की गई। मनासा क्षैत्र की ग्राम पंचायतों में 22 सीसी रोड़ निर्माण के लिए एक करोड़ 15 लाख की राशि खनिज प्रतिष्ठान से स्वीकृत की गई।
बैठक में विधायक नीमच द्वारा प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र हिंगोरिया से सेन्ट्रल स्कूल के पीछे सीएम राईज विद्यालय की ओर सी.सी रोड़ निर्माण हेतु 84 लाख रू के प्रस्ताव को भी स्वीकृति किया गया।
बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा प्रस्तावित अजा व अजजा वर्ग के छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए 52.07 लाख रू के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन, मनासा, सिंगोली, रामपुरा व सिविल हास्पिटल जावद में 60 लाख रूपये की राशि से हास्पिटल फर्नीचर क्रय करने के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा प्रस्तावित नीमच, मनासा व जावद में एक-एक गीता भवन, निर्माण एवं लाइब्रेरी, ई-लाईब्रेरी स्थापित किये जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया।
साथ ही धार्मिक पर्यटन स्थल सुखानंद व झरनेश्वर के उन्नयन एवं विकास हेतु राज्य शासन से खनिज मद की राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल के सदस्यों द्वारा सभी प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
================
जिले में एम.एस.एम.ई. सेक्टर में 108 प्रतिशत ग्रोथ हुई है
सभी योजनाओं में आगामी एक सप्ताह में शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करें- कलेक्टर
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 28 नवम्बर 2024, जिले में नवीन उद्योगो की स्थापना के फलस्वरूप दो वर्षो में एम.एस.एम.ई. सेक्टर में 108 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। बैंक शाखाओं के सीडी रैश्यों में भी सुधार हुआ है। यह जानकारी डीएलसीसी की बैठक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री मयंक द्वारा दी गई। बैठक में सभी बैंक शाखाआं को जीवन ज्योति बीमा योजना के क्लेम प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने और दिसम्बर प्रथम सप्ताह तक सभी स्वरोजगार योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, नीमच विधायक प्रतिनिधि श्री लोकेश चांगल, जिला रिर्जव बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मयंक, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्मा व जिला अधिकारी तथा सभी बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा के सुझाव पर सभी बैंकों को निर्देश दिए गए कि वे अठाना, जाट, सिंगोली, मोरवन एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की मांग का आंकलन कर, नवीन बैंक शाखाएं खोलने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भिजवाए, जिससे कि ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सके। सभी बैंक शाखाओं को एक-एक बीएलई का चयन कर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए है। विधायक श्री सखलेचा ने अथवाबुजुर्ग में दो मेगावाट के प्रस्तावित सौलर प्रोजेक्ट को शीघ्र स्वीकृत करने का भी सुझाव दिया।
बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए कि वे पीएमएफएमई योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप सभी 170 प्रकरण बैंकों को इसी सप्ताह प्रस्तुत करें और बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया, कि वे दिसम्बर अंत तक इस योजना के तहत शतप्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर हितलाभ वितरित करें। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, श्री बीरसामुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा स्वरोजगार योजना, भीमराव अंबेडकर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की भी बैंकवार, योजनावार प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की बैंक शाखाओं को भी स्वरोजगार योजनाओं और हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण प्रस्तुत कर, स्वीकृति के निर्देश दिए।
====================
जिले में नवीन उद्योग स्थापना के लिए अपार संभावनाए है – श्री चन्द्रा
नये औद्योगिक कलस्टर एवं औद्योगिक क्षैत्र हो रहे है विकसित
नीमच में पर्याप्त लैण्ड बैंक उपलब्ध
नीमच 28 नवम्बर 2024, नीमच जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए अपार संभावनाए है। जिले में नये औद्योगिक कलस्टर एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्य हो रहे हैं। इन कलस्टरों और क्षेत्रों में पर्याप्त भूमि, भूखण्ड उपलब्ध है। यह जानकारी विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अनिरूद्ध मारू की उपस्थिति एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में औद्योगिक निवेश एवं नवीन उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, उद्योग संघ के अध्यक्ष, प्रतिनिधि, मण्डी व्यापारी संघ के पदाधिकारी, मण्डी व्यापारी, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी, उद्योगपति एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने अवगत कराया, कि जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। चैनपुरा में 55 हेक्टेयर, बामनबर्डी में 67 हेक्टेयर, जाट में 81 हेक्टेयर, जनकपुर में 3 हेक्टेयर, दारू में 55 हेक्टेयर, एवं सगराना में 57 हेक्टेयर भूमि नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए उपलब्ध है। केशरपुरा, दुधवा एवं सगराना में नवीन औद्योगिक कलस्टर प्रस्तावित किए जाकर, विकास कार्य जारी है। केशरपुरा में 5 उद्योगिक ईकाई में 40 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सगराना में 5 ईकाईयों के लिए 44 करोड़ एवं दारू में 34 ईकाईयों की स्थापना के लिए 72 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। मनासा के देवरी खवासा में एवं नीमच के चीताखेड़ा में औद्योगिक विकास निगम द्वारा नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने विधानसभा क्षेत्रवार औद्योगिक क्षेत्रों, कलस्टरों में हुए विकास कार्यों एवं नवीन उद्योग स्थापना के कार्य के संबंध में पॉवर प्रेजेंटेशन तैयार कर उपलब्ध करवाने विधायक श्री परिहार ने औद्योगिक क्षेत्रों की जमीन पर अवैध अतिक्रमण नहीं होने देने व विधायक श्री मारू ने नये औद्योगिक क्षेत्रों का पूर्ण विकास कार्य करवाकर उद्योगों को भू-खण्ड आवंटित करने का सुझाव दिया। बैठक में उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने कहा, कि 30 नवम्बर को नीमच में नवीन उद्योग स्थापना एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में निवेशक उद्योगपति, नव उद्यमी, उद्यमी उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। कार्यशाला में उद्योग स्थापना के लिए शासन से मिलने वाली ऋण व अनुदान योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी भी दी जावेगी।
================
ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण सम्प्पन
नीमच 28 नवम्बर 2024, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे बाछड़ा समाज के उत्थान हेतु ” पंख अभियान” अंतर्गत चयनित बाल हितेषी पंचायतो की ऑगनवाडी कार्यकर्तओं एवं सेक्टर सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत विभाग के श्री विनोद कुमार एक्का उपस्थित थे। जिन्होंने बाल पंचायत विषय पर प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिये व पंचायत में ग्राम सभा मे कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण ममता हेल्थ व यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री संदीप सिंह दीखित द्वारा दिया गया, जिसमें बाल संरक्षण व बाल अधिकार, जेंडर व लिंग, महिलाओं के साथ हिंसा की रोकथाम के बारे में बताया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा ने दी है।
=========
दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 27 नवम्बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच डॉ.ममता खेड़े ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) तहत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम काचरिया निवासी मृतक मंजुबाई पति समरथ की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति समरथ पिता नानुराम को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह ग्राम ठिकरिया निवासी पेफाबाई पति भुरालाल को जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु होने जाने पर मृतक पेफाबाई के वारिस पति भुरालाल पिता भग्गा को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
तहसीलदार नीमच ग्रामीण एवं तहसीलदार जीरन द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया गया था।
===========
जिले में 14328 मैट्रिक टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध
अब तक 35422 मैट्रिक टन उर्वरक वितरित
नीमच 28 नवम्बर 2024, जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। वर्तमान में जिले में 14328 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया 6282.379 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2183.7 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1389.8 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 1432.15 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 3040.865 मैटिक टन उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है।
रबी सीजन में 1 अक्टूबर 2024 से अब तक 35422.71 मैटिक टन उर्वरक का विक्रय जिले के किसानों को किया जा चुका है। इसमें यूरिया 15216.440 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2558.141 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1533.05 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 6246.625 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 9868.45 मैटिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया गया है। रबी सीजन में आज दिनांक तक जिले को 49751.60 मैटिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है। इसमें यूरिया 21498.819 मैटिक टन, डी.ए.पी. 4741.841 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 2922.85 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7678.775 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 12909.315 मैटिक टन उर्वरक रबी सीजन में जिले को प्राप्त हो चुका है।
उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध होकर किसानों को प्रदाय किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कोई समस्या नहीं है। रबी 2024-25 में अनुमानित 56500 मैटिक टन उर्वरक की मांग प्रस्तावित है। इसमें यूरिया 31000 मैटिक टन, डी.ए.पी. 5000 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1500 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7000 मैटिक टन, एस.एस.पी. 12000 मैटिक टन उर्वरक की मांग रबी सीजन में अनुमानित है। उसके अनुपात में जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है और शासन स्तर से जिले को उर्वरक की आपूर्ति निरंतर की जा रही है।
=============