चिरायु हॉस्पिटल एवं मेडिकल कालेज भोपाल मे सीपीआर एवं प्राथमिक चिकत्सा प्रशिक्षण के जन् आरोग्य मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया
*नीमच*
*डॉ बबलू चौधरी*
चिरायु हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज मे जन आरोग्य मित्रों का सी.पी.आर. एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम भोपाल मे चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम हॉल मैं आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि मा.राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण शिक्षा मंत्री, मुख्य वक्ता अशोक वैष्णव राष्ट्रीय संगठन सचिव आरोग्य भारती, अध्यक्ष डॉ अजय गोयंनका जी चिरायु चैरिटेबल फाउंडेशन भोपाल,
आयोजन डॉ अभिजीत देशमुख प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आरोग्य भारती महानगर, डॉ बृजेश पांडेय प्रांतीय अध्यक्ष जनआरोग्य भारती मित्र मध्य प्रदेश, भोपाल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी की गरिमा में उपस्थिति में सभी प्रदेशवासी आरोग्य मित्रों को उज्जवल भविष्य के लिए कई
महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया तथा माननीय अशोक वैष्णो जी ने सभी आरोग्य मित्रों ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना जो योगदान दिया वह सराहनिय रहा, अब सरकार को चाहिए कि जनता से इनका गहरा जुड़ाव है प्रपस इन्हें प्रशासन के सथ में लेकर जनता का सहयोग करने मे गहरा योगदान लिया जाये इस दौरान आरोग्य मित्र संगठन सदस्यों मे डॉ चंद्रकांत प्रजापति डॉ सत्येंद्र राय, डॉ दिनेश तिवारी डॉ सुनील शर्मा, डॉ एम.के. साहू, डॉ भगवती श्री वास्तव, डॉ उदयभान लोधी, डॉ सागिर खान,डॉ. हयात कुरैशी, डॉ शिवनारायण गुर्जर, डॉ.दसरथ सिंह सोनगरा,डॉ.बबलू चौधरी, डॉ.गिरीश शुक्ला, डॉ.नवाब खान,डॉ.दिनेश मालवीय,डॉ.महेश सुतार,डॉ.अंतिम मोगरा, सहित नीमच, मंदसौर,रीवा, सतना, शिवनी, उज्जैन, रतलाम, भोपाल, सहित पूरे मध्य प्रदेश से आये सभी जनआरोग्य मित्र कार्यक्रम मे शामिल हुए व शासन द्वारा दिये गये आश्वासन पर आभार व्यक्त किया