संविधान दिवस नागरिकों को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने और उन्हें बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला
भारत का राष्ट्रीय संविधान दिवस 26 नवंबर उपलक्ष्य में सीतामऊ नगर परिषद द्वारा नगर में उत्साह पूर्वक मनाया गया
सीतामऊ – छोटी काशी भारत का राष्ट्रीय संविधान दिवस 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकरजी एवं समिति सदस्यों द्वारा यह दिन 26 नवंबर 1949 पहली बार भारतीय संविधान को अपनाए जाने का प्रतीक है। “सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत परिषद जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सीतामऊ नगर परिषद द्वारा नगर परिषद हाल एवं नगर के विभिन्न वार्डों क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों नगर नागरिकों सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े ही उत्साह गरिमा पूर्वक भारत के संविधान का वाचन एवं संविधान की शपथ दिलाई गई,उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत नप. सभापति पार्षद विवेक सोनगरा, सभापति राधा महेश सोनी, पार्षद अरुण सोनी,पार्षद राजेंद्र देतरिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया सभापति प्रतिनिधि विजय गिरोठिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवनराय माथुर, लेखापाल भुवानीराम मालवीय, सूरज राणा, स्वच्छता प्रभारी रोहित गुप्ता, नगर नागरिक गण माताएं बहने,वरिष्ठ जन युवाजन, पत्रकारगण एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारीगण महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान की सतर्कता समिति सदस्यगण गणपति चौक स्थित, नगर नागरिक गण उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया गया आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवनराय माथुर द्वारा किया गया।