समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 नवंबर 2024 मंगलवार
रात्रि में किसानों कोई व्यवस्था नहीं
शामगढ़- नगर के समीप धामनिया दीवान में प्याज की मंडी में सोमवार को प्याज के भाव 1070 रूपये से लेकर 3450 रूपये तक बीके 11904 कट्टों की निलामी हुई । सचिव आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्याज की नीलामी सुबह सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एवं दोपहर 1:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा ।
मंडी में किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। रात्रि में किसानों को परेशानी हो रही है। किसी का ध्यान नहीं।
===========
उप मुख्य्मंत्री ने विधायक कार्यालय गरोठ का उद्घाटन किया
गरोठ- उप मुख्य्मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गरोठ में जनपद पंचायत भवन के कक्ष में विधायक कार्यालय गरोठ का उद्घाटन किया अब विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया इस जगह अपना कार्यालय संचालित करेंगे और जानता की समस्या हल करेंगे।
============
पानी की चोरी के मामलों पर सख्त कार्यवाही करें : कलेक्टर
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 25 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि, पानी की चोरी के मामलों एवं शिकायत पर सख्त कार्यवाही करें। कहीं भी पानी की चोरी को लेकर कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाड़े में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम होंगे। इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी गतिविधियां आयोजित करें। जल संसाधन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सिंचाई परियोजना द्वारा किसानों के खेतों में पानी भर जाने से अगर किसी किसान की फसल को नुकसान हुआ है तो किसान को मुआवजा देने की कार्यवाही करें। कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे। खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन लगातार चलाएं। इसके लिए नगरीय निकाय के सीएमओ और उनके स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करें। भूमि आवंटन के प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें। जिससे भूमि आवंटन में आगे की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।
=============
एनसीसी की संयुक्त इकाइयों द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम वात्सल्या धाम में आयोजित किया
मंदसौर 25 नवंबर 24/ एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी श्री कर्नल संदीप अहलावत एवं सूबेदार श्री मेजर जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी की संयुक्त इकाइयों द्वारा एक वृहद स्थापना दिवस का कार्यक्रम वात्सल्या धाम में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, लॉ कॉलेज के ट्रस्टी डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, डॉक्टर हिमांशु यजुर्वेदी जिला चिकित्सालय मंदसौर एवं श्री आशीष बंसल समाजसेवी एवं शिक्षाविद, एनसीसी अधिकारी श्री विजय सिंह पुरावत सरदार पटेल उमावि क्रमांक 2 की प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना शर्मा एवं श्रीमती अग्रवाल, डॉ योगेश पटेल एवं थर्ड ऑफिसर हरीश पटेल एवं एनसीसी की छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
एनसीसी की छात्रा सैनिकों ने वात्सल्या धाम में जाकर वृद्ध जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वृद्ध जनों का सम्मान किया। वृद्ध जनों ने छात्र सैनिकों को अपने जीवन के अनुभव सुनाए एवं वीररस की कविताओं से छात्र सैनिकों का उत्साह वर्धन किया। उन्हें देश सेवा एवं परिवार में सनातन संस्कृति तथा संस्कार की जानकारी दी। इस दौरान वात्सल्या धाम के प्रबंधक श्रीमती प्रियंका राजोरा और रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष प्रबंधक श्री प्रितेश चावला एनसीसी छात्र सैनिकों का एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। छात्र सैनिकों को वृद्ध जनों का सम्मान एवं सेवा करने की शपथ दिलाई। छात्र सैनिकों के द्वारा स्वच्छता और रक्त दान को लेकर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन वात्सल्य धाम से दादा-दादी पार्क तक किया गया।
===========
सीसी रोड एवं नालि निर्माण का भूमि पूजन किया
शामगढ़- वार्ड नंबर 7 में चामुंडा विकास कॉलोनी में सीसी रोड एवं नालि निर्माण का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद फारूक मेव वार्ड पार्षद पंकज मुजावदिया पार्षद कृष्ण नवीन फरक्या पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे नपा कर्मचारी व अन्य कई वार्ड वासी उपस्थित रहे।
================
जिला उपार्जन समिति द्वारा विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के सेंपल का निरीक्षण किया गया
मन्दसौर 25 नवम्बर 24/ उप संचालक कृषि कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमति अदिति गर्ग के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के सेंपल का निरीक्षण किया गया । जिन केन्द्रों पर नान एफएक्यू क्वालिटी की सोयाबीन फसल की खरीदी की गई, उन्हे नोटिस जारी किया । एफएक्यू क्वालिटी की खरीदी हेतु चैतावनी दी गई । साथ ही कृषक भाईयों से अपील की गई हैं कि वे केवल एफएक्यू क्वालिटी की सोयाबीन ही उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय हेतु लावें।
=======================
सोयाबीन खरीदी हेतु पुर्णायु वेयर हाउस घसोई में बनाया गया
सोयाबीन 31 दिसम्बर तक की जावेगी खरीदी
मंदसौर 25 नवम्बर 24/ कलेकटर श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया कि सोयाबीन खरीदी हेतु पूर्णायु वेयर हाउस घसोई में खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र पर पंजीकृत किसानों के 31 दिसम्बर 2024 तक खरीदी होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित रूनिजा के पंजीकृत किसान से ही खरीदी की जावेगी।
===========
जिला स्तरीय जनसुनवाई मल्हारगढ़ में आज आयोजित होगी
मंदसौर 25 नवंबर 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि 26 नवंबर, मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई मल्हारगढ़ जनपद पंचायत सभागार में प्रात 11 बजे से आयोजित होगी। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग आम जनों की समस्याओं को सुनेगी तथा निराकरण करेगी।
=============
नौगांवा विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि के लिए अगर किसी को आपत्ति है तो 5 दिसम्बर तक आपत्ति दर्ज करायें
मंदसौर 25 नवम्बर 24/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि जिला ग्रामीण शिक्षा समिति के द्वारा ग्राम नौगांवा में स्थित भुमि सर्वे नम्बर 223/2 रकबा 5.534 हेक्टयेर भूमि पर विद्यालय भवन निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति पटवारी ग्राम नौगांवा अथवा न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर (ग्रामीण) में 5 दिसम्बर 2024 तक दर्ज करा सकते है । नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा
===============
मल्हारगढ़ में 27 नवम्बर को आयोजित होने वाला रोजगार मेला स्थगित
मन्दसौर 25 नवम्बर 24/ संयुक्त कलेक्टर एवं जिला रोजगारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 27 नवंबर को मल्हारगढ़ में आयोजित होने वाला मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है । मेले के आयोजन की सूचना पृथक से जारी की जाएगी ।
==============
जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के आवेदन पर कलेक्टर अदिति गर्ग ने लिया संज्ञान
विकलांग कमल दलौदा को दिलाई गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीन पहिया वाली ई-साईकल,
साईकल मिलते ही कमल दलौदा के चहरे पर छाई खुशी की लहर
मंदसौर । अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो वो चीज कभी ना कभी तो मिल ही जाती है, यह चाहे फिल्मी डायलॉग हो पर मंदसौर जिले के दलोदा निवासी कमल गाड़ी लौहार की कई सालो से बैट्री वाली तीन पहिया साईकल शासन की योजना अंतर्गत लेने की इच्छा थी। पर जानकारी के अभाव में व पैरो से विकलांग होने के कारण कमल साईकल के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा था हालाकि कुछ माह पूर्व एक आवेदन कलेक्टर कार्यलय दिया था। विगत माह 08 अक्टुबर 2024 को कमल दलौदा ने जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़, के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अदिति गर्ग के नाम एक आवेदन देकर बैट्री वाली तीन पहिया ई-साईकल की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा नियमानुसार अंतर्गत मदद कर विकलांग कमल गाड़ी लौहार उम्र 35 वर्ष निवासी दलोदा को बैट्री वाली तीन पहिया साईकल दिलवाई गई। तीन पहिया साईकल मिलते ही कमल दलौदा के चहरे पर खुशी की लहर छा गई। कमल ने कहा की ई- साईकल प्राप्त होने के बाद अब सड़क पर नहीं चलना पड़ेगा घसीट कर,, साईकल से होगी जिंदगी की राह आसान ई-साईकल मिलने के बाद ,,,,कमल ने मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया है, वहीं जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड को आवेदन देने में सहयोग करने पर आभारी होना बताया है।
============
‘जिंदगी हर कदम एक नई जंग है’’
दशपुर रंगमंच ने सुरों से सजी संगीत संध्या आयोजित की
मन्दसौर। नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच मंदसौर ने सुरों से सजी संगीत संध्या आयोजित की।
संगीत संध्या की शुरूआत सतीश सोनी द्वारा गाये गीत ‘‘ए फूलों की रानी बहारों की मलिका’’ से हुई। उसके बाद आबिद भाई ने गीत ‘‘तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूंगा’’ को प्रस्तुत किया। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘रात का समा, झूमे चन्द्रमा’’ सुनाया।
ललिता मेहता ने गीत ‘‘हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे’’ की सुंदर प्रस्तुति दी। श्याम गुप्ता ने ‘‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’’ सुनाकर सबको साथ में गुनगुनाने पर मजबूर किया। राजा भैया ने गीत ‘‘जिंदगी हर कदम एक नई जंग है’’ सुनाकर कार्यक्रम में जोश भरा।
आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘सजी नहीं बारात तो क्या’’ व अभय मेहता ने गीत ‘‘गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा’’ सहित मनीष रिछावरा ने भी गीत सुनाकर शानदार प्रस्तुति दी।
संचालन कर रहे संस्थापक अध्यक्ष अभय मेहता ने बताया कि इस शहर की कई प्रतिभायें आज पूरे देश में अपने शहर का नाम रोशन कर रही है। और भी कई प्रतिभाएं है जिन्हें मंच नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गायकों को दशपुर रंगमंच आमंत्रित करता है। आभार ललिता मेहता ने माना।
बैठक का संचालन संगठन के मल्हारगढ़ प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान द्वारा किया गया। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गये। जिस पर संगठन के जिलाध्यक्ष एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा इनके निराकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदया मंदसौर को ज्ञापन देकर शीघ्र निराकरण हेतु आपकी अध्यक्षता में पेंशनर फोरम की बैठक का आयोजन करने का ज्ञापन के आग्रह किया गया। शिक्षकों को चतुर्थ समयमान, कम्युटेशन वसूली 11 वर्ष करने, 30 जून व 31 दिसम्बर के वार्षिक वेतन वृद्धि पर संगठन के माध्यम से न्यायालयीन एवं कार्यवाही की जानकारी सदस्यों को दी गई। बैठक में 15 दिसम्बर 2024 को मंदसौर में पेंशनर्स डे की जानकारी दिये जाने के साथ ही सदस्यता अभियान चलाने का कहा गया। बैठक में मल्हारगढ़ तहसील का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक छगनलाल तंवर, वरदीचंद चौधरी, प्रेमचंद वर्मा, तहसील अध्यक्ष मानसिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष लालसिंह सिसोदिया, बगदीराम गुप्ता, कैलाशचन्द्र यादव, सुमतिलाल जैन, सचिव प्रेमचंद राठौर, सहसचिव मदनलाल गुप्ता, संगठन सचिव घीसालाल मुंगड़, ओमप्रकाश चौहान, कोषाध्यक्ष भेरूलाल नायमा, कार्यकारिणी सदस्य नेमीचंद जैन, कृष्णचंद कुमावत, चंपालाल तंवर, राजेन्द्र शर्मा, महेश विजयवर्गीय, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शशिकला तिवारी, श्रीमती विद्या चौधरी को बनाया गया। बैठक में अनेकों पेंशनरों द्वारा सहभागिता की गई। नवीन कार्यकारिणी का जिला शाखा व तहसील शाखाओं द्वारा बधाई दी गई। आभार जिला उपाध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने माना। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा द्वारा दी गई।
इनरव्हील शक्ति ने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव बताये
अध्यक्ष रत्ना बसेर द्वारा बच्चों को समझाया गया कि मोबाइल फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चे वास्तविक दुनिया से दूर होकर वर्चुअल दुनिया में रहने लगते हैं। अत्यधिक फोन के उपयोग से आमने-सामने की सामाजिक बातचीत में कमी आ सकती है, जो सामाजिक कौशल
इस अवसर पर क्लब सदस्यायें एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था। आभार क्लब सचिव संगीता जैन ने माना।