MSW विद्यार्थियों ने झुग्गी बस्ती में चलाया विभिन्न जागरूकता अभियान
मनासा- 26 नवंबर 2024 को साप्ताहिक गतिविधि अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित MSW/BSW कोर्स के विद्यार्थियों, विवेकानंद युवा मंडल नवाकुंर संस्था ने शासकीय महाविद्यालय मनासा के सामने स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं बाल चौपाल के साथ पुस्तके वितरित की। बस्ती वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें अपने आसपास स्वच्छता बनाना चाहिए एवं कचरा गाड़ी में गिला और सुखा कचरा अलग-अलग डालना चाहिए ताकि उनका निपटान सही और सुरक्षित रूप से हो सके। वही नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह नशे के कारण परिवार के साथ समाज में दुष्परिणाम एवं कुरीतियों फेल रही है उन्हें हम सबको मिलकर ही समाप्त करना होगी। तत्पश्चात बस्ती वासियों के बच्चों को बाल चौपाल के माध्यम से संविधान दिवस के अवसर पर संविधान द्वारा दिए गए उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया साथ ही बस्ती वासियों को शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया अंत में बस्ती के बच्चों को वेस्ट फार बेस्ट अभियान अंतर्गत MSW विद्यार्थी समीर मंसूरी द्वारा पुराने कागज एवं पंपलेट से निर्मित पढ़ाई हेतु पुस्तके वितरित की। इस अवसर परामर्शदाता प्रहलाद धनगर , सपना बैरागी एमएसयू्ल्यू विद्यार्थी समीर मंसूरी, कुलदीप बैरागी, गोलु राठौर उपस्थित रहे।