
**************************
त्रिपुरा 27 नवंबर 2022 / चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संडे विद सोशल एक्टिविस्ट आयोजक समिति द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें त्रिपुरा के समाजसेवी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, राष्ट्रपति महोदया के हाथ से सम्मानित सुमन बनिक जी के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने समाज के प्रति युवाओं के कर्तव्य के प्रति समझाया तथा अपने जीवन के शुरुआत कल से अभी तक के उपलब्धियों के बारे में बताया। सर ने बताया कि अगर हमें राष्ट्र निर्माण के लिए काम करना है तो, हमें समय को महत्व देते हुए हमारे सुबह की शुरुआत सूरत से पहले यानी कि प्रातकाल में करनी होगी तभी हमें राष्ट्र हित में काम करने के लिए पूरा दिन मिलेगा । इसके साथ ही सर ने खासतौर पर देश के युवाओं को यह संदेश दिया कि वैसे तो हमें राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए प्लेटफार्म कम ही मिलता हैं लेकिन चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन एक एसा प्लेटफार्म है जिसने देश भर के युवाओं को एकत्रित कर अपने साथ समाज हित के काम में नियोजित किया है। तथा सर ने फाउंडेशन के सदस्यों से कहा की देश के सभी युवाओं को साथ लेकर समाज के लिए कार्य सर्वदा करने के लिए एवं सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे इस फाउंडेशन से जुड़ के, देश तथा समाज हित में अपना योगदान दें सकते हैं। सेमिनार में बहुत से लोगों ने अपने प्रश्न रखें सुमन बनिक जी ने बहुत ही बारीकी के साथ प्रश्नों का उत्तर दिया तथा समझा कर दिया ।
आज के इस सेमिनार में उपस्थित रहने के लिए सेमिनार आयोजक समिति ने सुमन जी का आभार व्यक्त किया ।एक बयान में सेमिनार आयोजित समिति के संयोजक ज्योतिर्मय जी ने बताया कि उनके बारे में जानकारी और उनकी बातों को सुनकर युवाओं को समाज के प्रति ओर भी कार्य करने का हौसला बढ़ेगा। एवं सेमिनार आयोजक समिति के सहायक संयोजक दीक्षा जी सुन्दर रूप से सेमिनार सम्पन्न करने के लिए, सेमिनार आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी मनीष जी एवं संयुक्त मीडिया प्रभारी प्रीतेश जी का प्रशंसा किया।