रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 24 जनवरी 2023 मंगलवार

==================

मरम्मत कार्य हेतु निविदा आमंत्रित

रतलाम 24 जनवरी 2023/ मद्य भाण्डागार आलोट की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई, अंतिम तिथि 31 जनवरी दोपहर 1.30 बजे तक है। अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त से प्राप्त की जा सकती है।

===============

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बिरमावल में शिविर आयोजित कर 482 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

रतलाम 24 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी निर्देशन में, राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले के ग्राम बिरमावल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. रमेश कटारा, डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथी दवाइयों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी तथा लाभ के बारे में बताया गया। मरीजो को घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाकर आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा आदि पौधे एवं आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सरपंच श्रीमती झन्नाबाई रमेश डिंडोर, श्री रमेशगिरी गोस्वामी, गोशाला अध्यक्ष श्री शंकरलाल पाटीदार, पत्रकार श्री सतीश अग्रवाल उपस्थित थे। शिविर में लगभग 482 मरीजो का डॉ. रवि कुमार कलाल, डॉ. नीतू कटारा, डॉ. वर्षा राठौर, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. रुचि गोस्वामी ने सर्दी खासी,वात रोग,स्त्री रोग,उदर रोग,श्वास रोग, अर्श रोग, मधुमेह, रक्ताल्पता, चर्म रोग आदिरोगों से पीड़ित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियाँ दी गई।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में अंकिता पांडे, गीता पांडे, कैलाश गोदार, राकेश निनामा, अशोक नादेचा, बालूसिंग मोरी, शमीम कुरेशी ,बालचंद, किरण गरवाल, लक्ष्मी नारायण, अशोक शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।

=============

मुख्यमंत्री स्ट्रीट योजना ने नवीन की हताशा को मिटाया, अब कमाते हैं प्रतिमाह 6 से 10 हजार रुपए

रतलाम 24 जनवरी 2023/ एक समय कोरोना काल में काम-धंधे ठप होने से हताश-निराश हो चुके जिले के ताल निवासी नवीन पोरवाल के जीवन में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना ने दोबारा खुशियां प्रदान की हैं। आजीविका के लिए नवीन फल विक्रय का कार्य करते हैं। गली-मोहल्लों में घूमकर फल का ठेला लगाते हैं।

कोरोना संक्रमण के दौर में जब व्यापार-व्यवसाय बंद हो गए थे। नवीन की आर्थिक हालत भी खराब हो गई थी, घर में गुजारा मुश्किल था। जैसे-तैसे समय गुजर रहा था, मंडी से फल खरीदने के लिए जेब में पैसे ही नहीं थे तो फल की दुकान लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता था। बदहाली के दौर में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना नवीन के लिए वरदान बनकर आई। नवीन ने आवेदन किया, उसे 10 हजार रुपए बगैर ब्याज का ऋण मिला तो मानो उसकी जान में जान आ गई। उत्साह के साथ फल मंडी पहुंचे, थोक में फल खरीदे और ठेलें पर बेचने निकल पडे।

नवीन ने योजना द्वारा मिली राशि से दोबारा अपने व्यवसाय को खडा कर दिया, समय पर किस्ते चुकाई तो स्ट्रीट वेंडर योजना से दुगनी राशि 20 हजार रुपए बगैर ब्याज के लोन मिला। इससे उत्साह भी दुगना हो गया। परिवार हताशा से बाहर हुआ, बच्चों की पढ़ाई आसान हो गई। आर्थिक उन्नति की राह प्रशस्त हुई, घर की रसोई में सामग्री भी आने लगी, परिवार खुशहाली की ओर बढ़ चला। नवीन को प्रतिमाह 6 से 10 हजार रुपए की आय हो जाती है। नवीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं। नवीन का मोबाइल नम्बर 9755118878 है।

.==================

दीनदयाल अन्त्योदय मिशन की स्वरोजगार योजना से दीपक ने अपने व्यवसाय को संवारा

प्रतिमाह कर लेते हैं 15 से 20 हजार रुपए की कमाई

रतलाम 24 जनवरी 2023/ जिले के सैलाना में घंटाघर चौराहे पर दीपक अपनी दुकान संचालित करते हैं। दीपक पाटीदार अपनी आजीविका के लिए पूर्व से आटो पार्ट्स की दुकान संचालित कर रहे थे। लेकिन व्यवसाय को उन्नत करने के लिए पूंजी की आवश्यकता थी, जिसके लिए वे परेशान थे। लेकिन जहां चाह वहां राह, दीपक को दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली तो रोशनी की किरण नजर आई। नगर परिषद् कार्यालय पहुंचकर सम्पर्क किया, योजना के हितग्राही रुप में दीपक का चयन हुआ। अभी कुछ दिनों पूर्व ही योजना में 2 लाख रुपए का ऋण लाभ उठाकर दीपक ने अपने आटो पार्ट्स के व्यवसाय को संवार लिया है।

बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष में प्रायवेट रुप से अध्ययनरत दीपक कहते हैं कि आटो पार्ट्स का व्यवसाय तो पहले से संचालित कर रहे थे, लेकिन बदलते परिवेश में दुकान में कई ऐसे पार्ट्स की आवश्यकता थी जो आधुनिक गाडियों में लगते हैं, परन्तु वे महंगे होते हैं। इस कारण दुकान में पर्याप्त मात्रा में आटो पार्ट्स उपलब्ध नहीं रहते थे जिससे ग्राहक खाली चले जाते थे, परन्तु योजना का लाभ उठाकर जब पूंजी हाथ में आई तो दीपक ने फौरन अपनी दुकान में जरुरत के अनुसार पार्ट्स एवं कलपूर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित की। अब उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक की जरुरत अनुसार पार्ट्स उपलब्ध रहते हैं, ग्राहक खाली हाथ नहीं जाता है। दुकान से अच्छी कमाई हो रही है वे प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपए कमाई कर लेते हैं।

एक छोटे किसान के पुत्र दीपक अभी अविवाहित हैं। दीपक अपनी सफलता का श्रेय शासन की दीनदयाल अन्त्योदय मिशन की स्वरोजगार योजना को देते हैं, जिसकी मदद से उनका आर्थिक उत्थान हुआ है। योजना के बारे में दीपक का कहना है कि बेरोजगार व्यक्तियों अथवा अपने व्यवसाय को उन्नत करने के इच्छुक स्वरोजगारियों हेतु योजना बहुत अच्छी है। इसका लाभ रतलाम जिले में उसके जैसे सैकडों लोगों को मिल रहा है। दीपक पाटीदार का मोबाइल नम्बर 89629 08256 है।

================

विधायक निधि से स्वीकृत पेयजल टेंकरो का लोकार्पण

रतलाम 24 जनवरी 2023/ प्रदेश की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। ऐसी ही प्राथमिकता के चलते विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय निरंतर पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की स्वीकृति दिला रहे है।

उक्त विचार भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री बालाराम पाटीदार ने जनपद पंचायत जावरा में विधायक निधि से स्वीकृत पेयजल टेंकरो का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री मुकेश बग्गड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मण हेमराज हाड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलका हरिओम पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल सिंह, श्री नटवर व्यास सहित पदाधिकारी अतिथि थे।

विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय द्वारा जावरा जनपद पंचायत क्षेत्र में 6 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से टेंकर प्रदाय किये गये जिनमें ग्राम पंचायत बिनोली, गोठडा, बण्डवा, कलालिया, मीनाखेडा, आक्याबेनी सम्मिलित है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा किया गया। बाद में विधिवत टेंकरो की पूजा अर्चना कर लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री नागुलाल धनगर, श्री बबलेश पाटीदार, सपना चैहान, श्री अर्जुन धनगर सहित श्री प्रेमसिंह राठौर, श्री राजाराम जाट, श्री रामगोपाल विश्व कुमार, श्री राकेश चौहान, श्री हीरालाल धाकड़, श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री कमलेश पाटीदार एवं श्री नागेन्द्र दीक्षित, श्री गणेश जोशी, श्री भारतसिंह भाटी एवं 6 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवण की उपस्थिति में टेंकर वितरण किये गये। उपस्थित सभी सरपंच गणों द्वारा विधायक डा. पाण्डेय का एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन किया गया। आभार प्रदर्शन गणेश जोशी द्वारा किया गया।

============

पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण 20 हजार रुपए ऋण उपलब्ध कराने में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल

रतलाम 24 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिला शहरी क्षेत्र में भी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी हो रहा है। विगत 1 अप्रैल से वर्तमान जनवरी माह तक की जारी रैंकिंग में पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में जिला अव्वल आया है। पीएम स्वनिधि के द्वितीय चरण में 20 हजार रुपए का ऋण प्रत्येक हितग्राही को उपलब्ध कराने में रतलाम जिला प्रदेश में टॉप पर आया है।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि विगत 1 अप्रैल से लेकर जारी जनवरी माह की अवधि में रतलाम जिले में पीएम स्वनिधि द्वितीय चरण योजना क्रियान्वयन के तहत निर्धारित लक्ष्य 2175 प्रकरणों के विरुद्ध जिले में बैंकों में 3241 प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें से 2581 प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गई है। स्वीकृत प्रकरणों में सेवा 2236 प्रकरणों में प्रत्येक हितग्राही को 20 हजार रूपए राशि वितरित की जाकर 102 प्रतिशत से भी अधिक उपलब्धि अर्जित की गई है।

जावरा तथा नामली भी अव्वल

पीएम स्वनिधि द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में विगत अप्रैल से जारी जनवरी माह की अवधि की प्रगति जिले की नगर पालिका जावरा ने अपनी नगरपालिका कैटेगरी में पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार नगर परिषद केटेगरी में जिले की नगर परिषद नामली ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जावरा में पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण में लक्ष्य 268 प्रकरणों के विरुद्ध बैंकों में 493 प्रकरण प्रस्तुत किए जाकर 396 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 349 प्रकरणों में राशि वितरित की जाकर जावरा नगर पालिका ने 130.22 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।

================

देवकुंवर और निकिता को मिला मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का सहारा

दोनों बहनों को अब प्रतिमाह मिलेंगे 4 हजार रुपए, संबल योजना में 2 लाख रूपए की अनुग्रह राशि भी मिलेगी

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई संवेदनशील जनसुनवाई से कई लोगों के चेहरों पर आई चमक

रतलाम 24 जनवरी 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को रतलाम जिले की ताल तहसील के ग्राम खारवाकला की दो बालिकाएं अपनी परेशानी लेकर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष आई। दोनों सगी बहने अपनी भूमि संबंधी परेशानी लेकर आई थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है। संवेदनशील कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दोनों बहनों की परेशानी को सुना और जनसुनवाई में उपस्थित महिला बाल विकास अधिकारी श्री रविंद्र कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि देवकुंवर और निकिता दोनों बहनों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में लेकर लाभ देवे। कलेक्टर के निर्देश पर विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों बहनों को जनसुनवाई में ही स्वीकृति आदेश प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बाल आशीर्वाद योजना में अब देवकुंवर और निकिता दोनों को 4-4 हजार रुपए प्रतिमाह की स्पॉन्सरशिप राशि मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में भी दोनों बहनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिल जाएगी। मंगलवार को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की संवेदनशील जनसुनवाई से कई लोगों के चेहरे खिल उठे। कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव पांडे, एसडीएम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद ने भी जनसुनवाई की।

जर्जर आवास में निवासरत नारायणजी तथा उनकी पुत्रियों को अब अच्छा मकान मिलेगा

जनसुनवाई खत्म हुई तो कलेक्टर श्री सूर्यवंशी अपने कक्ष की ओर जाने लगे। रतलाम जिले की पिपलोदा जनपद पंचायत के ग्राम मऊखेड़ी के नारायणजी और उनकी पुत्रियों पूजा तथा रामकुंवर ने रास्ते में कलेक्टर को अपना आवेदन दिया कि उनके पास गांव में छोटा सा मकान है जो जर्जर हालत में है। नारायणजी बुढ़ापे में प्रवेश कर चुके हैं, पास में पैसा नहीं है कि मकान अच्छे से बना सकें। उनकी सभी पुत्रियां हैं जिसमें पूजा और रामकुवर साथ आई थी। साथ खड़ी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े को कलेक्टर द्वारा नारायणजी की मदद के निर्देश दिए गए।

जांच पड़ताल में पाया गया कि नारायणजी पीएम आवास योजना में पात्र नहीं है। इस कारण उनको नवीन आवास उपलब्ध नहीं कराया जा सका है, तब कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि नारायणजी का मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवेदन करा दिया गया है। योजना प्रक्रिया पूर्ण होने पर उनका नया घर शीघ्र ही बन जाएगा।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में रतलाम पटेल शोरूम के पास निवासी संजय भाबोर ने उनकी माता की मृत्यु का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। आवेदन निगमायुक्त की और आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। पिपलोदा के चैनसिंह राजपूत ने आवेदन दिया कि उसने पिपलोदा के एक अन्य व्यक्ति को अच्छा परिचित होने के कारण अपनी गुमटी संचालन के लिए दे दी थी लेकिन बाद में उस व्यक्ति ने उसकी गुमटी पर कब्जा कर लिया। आवेदन पर जांच और कार्रवाई के लिए तहसीलदार पिपलोदा को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में जनपद पंचायत बाजना से आवेदक लक्ष्मण पिता नाथू डोडियार ने आवेदन किया की उसको सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत रायडापाड़ा की विभिन्न जानकारियां जैसे पीएम आवास, होद निर्माण, कूप निर्माण, सीसी रोड निर्माण, तलाई निर्माण, तालाब गहरीकरण, मूलभूत राशि आदि के बिल, वाउचर मास्टर उपलब्ध कराए जाएं। आवेदन जनपद पंचायत बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर कार्रवाई की हेतु प्रेषित किया गया। तहसील पिपलोदा के ग्राम उमठपालिया की रईसा बी ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि का पटवारी शीट में नक्शा ऑनलाइन नहीं चढा है। भूमि का सीमांकन नहीं किया जा रहा है। आवेदन पर तहसीलदार पिपलोदा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}