
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
मेवाड़ की धरती पर 500 वर्ष का इंतजार हुआ समाप्त 77 वे महाराणा बने विश्वराज सिंह मेवाड़ जिनके राज्याभिषेक में सलूंबर राव देवव्रत सिंह चुंडावत द्वारा अपने अंगूठे से रक्त से तिलक कर महाराणा मेवाड़ को राजगद्दी पर आसीन किया राजस्थान के राव उमराव और कई ठिकाने दर उपस्थित होकर नजराना पेश किया इसी कड़ी में मध्य प्रदेश से दहेज विरोधी क्षत्रिय संगठन समाज का सबसे बड़ा संगठन रचनात्मक कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है उसी में राजपूत सर्वोत्तम संस्था के द्वारा आर्थिक रूप से मदद भी की जाती है इस अवसर पर रावजी साहब दिग्विजय सिंह, पिपलिया रावजी कुंवर वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ठिकाना अरनोद हाल मुकाम ताल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गुजरात प्रभारी रतलाम राज परिवार के कुंवर वीरेंद्र सिंह, नौगांवा महाराज राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ठाकुर मानसिंह शक्तावत सोनी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सज्जन सिंह चौहान, नारायणगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दहेज विरोधी क्षत्रिय संगठन मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज सिंह बंग्रेड, ठाकुर जगजीत सिंह आमली खेड़ा जगजीत सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, कुंवर दीपेंद्र सिंह राठौड़ धतुरिया, जावरा तहसील अध्यक्ष कुंवर छत्रपाल सिंह सिसोदिया बड़ौदा नामली, तहसील अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह गोड धार अध्यक्ष इन सभी की उपस्थिति में राज्याभिषेक के साथ कुलदेवी बाण माता के दर्शन करके कालका माता के दर्शन करके एकलिंग जी नाथ के दर्शन के लिए पधारे आपने सभी को धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार से प्रेम और सद्भावना बनाए रखने की अपील की और आपने विशेष रूप से यह फरमाया मैं इसी तरह सभी की सेवा करता रहूं मुझ से सभी का भला हो यह विचार आपने रखें, प्राचीन परंपरा को याद करते हुए राज तिलक की परंपरा जीवंत रूप लेते ढोल नगाड़ों के साथ गुंजन ध्वनि के साथ चित्तौड़ किला साक्षी बना। लोकतंत्र में राजतंत्र का होना अनिवार्य है इस कार्यक्रम से विशेष बात यह है कि गाडोलिया समाज ने कसम खाई थी जब तक राजतिलक नहीं होगा तब तक किले पर नहीं चड़ेंगे। जीवन,प्रण बैलगाड़ियों अपना निवास करेंगे,आज वह सपना भी साकार हो गया उनका यह संकल्प आज पूरा हुआ वह वहां जाकर दर्शन लाभ ले सकते हैं। कई राज परिवार से मिलना हुआ सबसे बड़ी बात यह रही नई युवा पीढ़ी सीखने को मिला आप सभी को पुन बधाई देते हुए हर्ष हो रहा है संगठन की ओर से भी बहुत-बहुत बधाई जय छात्र धर्म जय मेवाड़।
उक्त जानकारी दहेज विरोधी संगठन प्रमुख विरेन्द्र सिंह सिसौदिया ने दी।