सुपीरियर इंडस्ट्रीज ने किसानों को दिया निःशुल्क मक्का बीज
============
सुपीरियर इंडस्ट्रीज ने किसानों को दिया निःशुल्क मक्का बीज
गोरखपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में किसानों को उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज का निःशुल्क वितरण किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में मक्के की खेती को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मक्के की खेती एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने यह भी कहा कि हर खेत में पेड़ लगाने की आवश्यकता है।सुपीरियर इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा, “हमारे अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस साल 200 एकड़ में मक्के की बुवाई का लक्ष्य रखा है।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों में प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना, सहायक आबकारी आयुक्त प्रेम सिंह, और एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे शामिल थे।