नीमच जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है जिले में 76 नगद बिक्री केंद्र स्थापित
नीमच
नीमच जिले में रबी मौसम में कृषि फसलों का रकबा 141000 हेक्टेयर है। अभी जिले में 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। वर्ष 2024 में 1052 मि.मि. वर्षा हुई है और फसलों की सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता को देखते हुए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तथा जिले की समस्त सहकारी समितियों के प्रबंधकों की बैठक कर रबी फसलों में लगने वाले उर्वरकों की मात्रा का निर्धारण कर सुचारू रूप से जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था बनाये रखने के निर्देशित किया गयाहै। जिले की समस्त सहकारी समितियों में बैनर व कृषक संगोष्ठियों के माध्यम से डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक एनपीके व एसएसपी के उपयोग के लिए कृषकों को जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में जिलें में उर्वरकों के उठाव एवं उपलब्धता की मात्रा निम्नानुसार है