ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 11 जुलाई  2023 मंगलवार का राशिफल 

*****************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 11 जुलाई  2023 मंगलवार का राशिफल 

 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

 एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720 

**********************

आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-

तिथि- प्रथम श्रावण कृष्ण नवमी 

वार-  मंगलवार 

नक्षत्र-  अश्विनी 

योग – सुकर्मा 

करण-तैतील 

*********************

मेष राशि: आज माता-पिता के साथ किसी विशेष कार्य की चर्चा हो सकती है,घर मे खुशियों का माहौल बनेगा,वैवाहिक संबंधों को मजबूती मिलेगी, खर्च बढ़ेंगे। 

वृषभ राशि:आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। और आज आप काफी व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी व्यस्तता दिखेगी। 

मिथुन राशि: आज आपका दिन सुकून भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा।स्नेहाशीष प्राप्त होगा। 

कर्क राशि: आपको अपने कार्यों में परिवार वालों से पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। 

सिंह राशि: आज का दिन आपके किए खुशियां लेकर आया है। काम के मामलों में बेहद व्यावहारिक रहेंगे।सामाजिक समंजय बनाये रखें।

कन्या राशि: आज आप जो भी व्यापार शुरू करेंगे, उसमें सफलता हासिल होगी। आज आपको किसी दोस्त का भी सहयोग मिल सकता है। 

तुला राशि: आज आपका मन उमंग से भरा रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी बात हो सकती है। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा। 

वृश्चिक राशि: आज आप नया करोबार करने की में सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोर्ट के मामलों से राहत मिल सकती हैं। 

धनु राशि:‌ आज व्यापार-व्यवसाय में चल रही उलझनों से परेशान रहेंगे। लाभ होने की संभावना बन रही है। मित्र मिलन सम्भव है।दिन सामान्य रहेगा।

मकर राशि: आज दिन की शुरूआत में क्रोध हावी रहेगा। मन अनुकूल कार्य न होने के योग है,काम न होने से किसी से नाराजगी हो सकती है।

कुंभ राशि: आज निवेश किए धन से होने वाले वाले लाभ में विलंब हो सकता है, सावधान रहे । संतान के लिए निर्णय लेने में दुविधा होगी।भृमण के योग है। 

मीन राशि: कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा होगी। व्यापार में नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है । जल्दबाजी नुकसानदायक रहेगी।मन प्रसन्न रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}