नहर की सफाई हुई नही ओर नहर चालू कर दी ,1 लाख 80 हजार का बिल भी लगा दिया
नहर की सफाई हुई नही ओर नहर चालू कर दी 1 लाख 80 हजार का बिल भी लगा दिया
मल्हारगढ(गोपाल मालेचा)-उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा मुख्यालय पर जलसंसाधन विभाग ने भ्रष्टाचार की हद पार कर दी । मल्हारगढ की सबसे बड़ी सिचाई योजना गाडगिल सागर से निकलने वाली एक मात्र नहर की साफ सफाई किये बिना ही नहर को चालू कर दिया गया । नियमानुसार नहर को चालू करने से पहले नहर की पूरी तरह से साफ सफाई करना पड़ती हैं। ताकि आखरी सिरे तक पानी का बहाव अवरोध न हो । जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष नहर में पानी छोड़ने से पूर्व नहर की साफ सफाई की जाती है इस वर्ष भी साफ सफाई का कार्य नवरात्रि के आसपास पूरा करना था । नहर की आज तक साफ सफाई नही की गई ओर नहर को चालू भी कर दिया अब अधिकारियों ने 1 लाख 80 हजार का बिल भी लगा दिया । शासन का 1 लाख 80 हजार का बिल अब किसकी जेब मे जाएगा यह किसी से छुपा नही हैं। जलसंसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी संजय कोहद ने बताया कि हमारे पास जितना पैसा आया था उतनी सफाई करवा दी है । भ्रष्टाचार के बिना उसी राशि मे प्रतिवर्ष कैसे सफाई होती थी । पहले भी तो वही बजट आता था या अधिकारी अपने जेब से राशि खर्च कर सफाई करवाते थे ? इतने तो ईमानदार अब कोई बचा नही । अब सफ़ाई की राशि को निकालने के लिए जतन किये जा रहे है । जिला कलेक्टर महोदय मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करें ।