अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा के ऊपर स्टाम्प कमी हुआ सिद्ध, उप निबंधक के द्वारा जांच में पाया गया कई कमियां

सभासद के शिकायत के बाद
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज हनुमत नगर वार्ड नंबर 2 के वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने नगर पंचायत पीपीगंज के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ऊपर आरोप लगाए थे कि इन्होंने कई बहुमूल्य वेश कीमती जमीन को क्रय किए हैं जो सड़क के किनारे हैं लेकिन स्टांप की बचत करने के इरादे से उन्होंने सरकार से स्टैम्प की बचत की एवं सभासद ने जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश जी को शिकायती पत्र दिया जिसके फल स्वरुप कैंपियरगंज के उपनिबंधक ने स्थलिय जांच कराई। जांच की उपरांत कई कमियां पाई गई एवं विलेख की गोपनीय आख्या सहायक महानिरीक्षक निबंधन गोरखपुर को वसूली हेतु संदर्भित कर दिया गया। जिसमें सभासद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमने जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जी को शिकायती पत्र 22.10.2024 को किए थे इसके फल स्वरूप कार्यवाही की गई है।
