शा मा वि आक्या कलां में रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्याकला में वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं भारत की पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई | संस्था प्रधान श्रीमती वर्षा कुशवाह द्वारा दोनों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा रानी लक्ष्मीबाई व इंदिरा गांधी के भारत की आजादी में दिए गए योगदान के बारे में बच्चों को बताया | शिक्षक संजय गुप्ता द्वारा बच्चों को बताया कि रानी लक्ष्मीबाई द्वारा 1857 की क्रांति का नेतृत्व कर अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल बजाया था तथा आयरन लेडी के नाम से जानी जाती, श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा बच्चों की वानर सैना बनाकर आजादी में प्रमुख योगदान दिया | शिक्षिका नजमा मंसूरी ने बताया कि भारत की दोनों महान नारियां हमारे लिए आदर्श है | इस अवसर पर बच्चों के द्वारा भी दोनों वीरांगनाओं के जीवन के प्रसंग एवं कविताएं सुनाई गई |