Uncategorized

मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने मत दिखाइये – इंजी नवीन कुमार अग्रवाल

Chief Minister, do not tell the people of the state about the beautiful dreams of Mungerilal.

==========

भोपाल 19 नवम्बर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव को देवास में सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक के भूमिपूजन पर बधाई प्रेषित करते हुए कटाक्ष किया है की माननीय आपने इस अवसर पर सभी जिलों में खेल स्टेडियम बनाने की बात कही है जिससे ओलम्पिक में अपने खिलाडी चमकेंगे तो पहले आप यह बताये की अभी तक भाजपा के 20 साल के राज में कितने खिलाड़ियों ने प्रदेश से ओलम्पिक में प्रतिनिधित्व किया है कितने खिलाडी अभी तक प्रदेश के लिए मैडल लेकर आये है,? कितने खेल मैदान प्रदेश में सही अवस्था में खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधा युक्त बने हुए है ?और वतमान में बने खेल मैदानों और स्टेडियम अभी किन किन भू माफियाओं के अधीन अतिक्रमण से युक्त है? जिन प्रदेश के 114 खेल स्टेडियम का आपने उल्लेख किया है उसमे से कितने खेल स्टेडियम अपने मूल स्वरूप में है और उसमें क्या क्या व्यवस्था है ,उनकी दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है ? धरातल पर आकलन कीजिये।

अग्रवाल ने विस्तृत रूप से बताया की आज प्रदेश के ग्रामीण खेल मैदानों की स्थिति यह है की प्रत्येक पंचायत में कागजो पर खेल मैदान है लेकिन वास्तविकता में धरातल पर उन खेल मैदानों पर राजनितिक प्रभुत्व रखने वाले नेताओ का अतिक्रमण है और कुछ जगह अगर खेल मैदान है तो उन पर प्रशासन की और से कोई व्यवस्था नहीं है। दूसरी और प्रदेश सरकार की योजना अनुसार प्रत्येक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेल स्टेडियम बनाये गए थे लेकिन आज उनकी दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है मात्र जनता से गबर सिंह टैक्स के रूप में वसूला गया टैक्स का पैसा स्टेडियम के निर्माण में खर्च कर कमीशन खोरी की गई क्यूंकि स्टेडियम के निर्माण के बाद स्टेडियम के सञ्चालन की कोई व्यवस्था नहीं की गई। मात्र स्टेडियम बनाने से क्या होगा जब तक उनके निर्माण के बाद सञ्चालन के लिए बजट नहीं होगा , मात्र इंदौर भोपाल जैसे महानगर के खेल स्टेडियम को देखकर जनता को दिन में मुंगेरीलाल के हसीन सपने मत दिखये माननीय मुक्यमंत्री महोदय।

अग्रवाल ने कहा की अगर वास्तव में आपकी नियत खेलो के प्रति साफ है तो सबसे पहले आप प्रदेश में स्थित समस्त खेल मैदानों का सीमांकन करवाकर अत्रिक्रमण से मुक्त करवाए , खेल स्टेडियम के व्यवस्थित सञ्चालन के लिए स्टाफ की व्यवस्था करवाइये , स्कूल कालेजों में रिक्त पड़े खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करवाइये , खेलो के लिए प्रदेश के बजट में हिस्सा बढाइये तब जाकर प्रतिभाये प्रदेश में निखरेंगी और प्रदेश का नाम विश्व के पटल पर चमकेगा मात्र एक ट्रैक का भूमिपूजन कर जनता को मुंगेरीलाल के हसींन सपने मत दिखाओ जनता पहले से ही 20 सालो से आपकी सरकार द्वारा दिखाये गए सपने देखते देखते मायुश हो गई है। आपकी जानकारी के लिए ग्राम दारू में कुछ साल पहले नवनिर्मित खेल स्टेडियम का फोटो भेज रहा हु और स्वयं आंकलन कीजिये की प्रदेश में खेल स्टेडियमो की क्या दुर्दशा है। और सीखना हो तो आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल से सीखिए की खेलो को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पंजाब के स्कूलों में क्या क्या सुविधाएं प्रोवाइड की गई है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}