प्रेरणा/बधाईयांमंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर के 23 बच्चों ने स्टेट लेवल अबेकस एंड मेंटल अर्थमैटिक कॉम्पिटिशन में किया बेहतरीन प्रदर्शन, सभी हुए पुरस्कृत

मन्दसौर। यूसीमास मध्यप्रदेश की 19वीं अबेकस एंड मेंटल अर्थमैटिक स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन का आयोजन एमराल्ड इंटरनेशनल हाईस्कूल राऊ (इंदौर) में किया गया। इसमें प्रदेश के 5 हजार से अधिक बच्चों ने 8 मिनिट में 100 जोड़ घटाव और 100 गुणा-भाग के सवालों के जवाब दिये। कॉम्पिटिशन में गणित के सवालों को हल करने की स्पीड, एक्यूरेसी एवं मानसिक विकास को जांचा गया। उक्त कॉम्पीटिशन में मंदसौर से 23 बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लाभ मण्डपम अभय प्रशाल में पुरस्कृत किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कोर्स इंस्ट्रकटर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त कॉम्पिटिशन के लिये मंदसौर के बच्चों द्वारा काफी तैयारी की गई। मंदसौर से 34 बच्चों ने उक्त कॉम्पीटिशन में भाग लिया जिसमें 7 बच्चे मेरिट में रहे तथा 16 बच्चे को बेहतरीन प्रदर्शन कारण पुरस्कृत हुए।
मंदसौर का नाम रोशन करने वाले बच्चों में अनाया छाजेड़, एंजल खाबिया, हिमानी पाटीदार, पदम भाटोदरा, प्रखर मण्डवारिया, रनवीर चंदवानी, शिवांश गुप्ता ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। तथा साथ ही आशुतोष पाटीदार, अथर्व गुप्ता, भव्या डालवानी, दुर्विक गोयल, हर्ष राठौर, कल्प श्रीवास्तव, नेहान इस्लाम, निलय सेवदासानी, नित्या डालवानी, पहल जैन, प्रतीक चंदवानी, प्रिशा नाहटा, प्रियासा चन्द्रावत, रोनक राठौर, सत्यजीत साहू, यशस्वी सांखला भी बेहतन प्रदर्शन के कारण पुरस्कृत हुए। उक्त बच्चों ने ऐश एकेडमी में यूसीमास का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ऐश एकेडमी के नरेन्द्र कुमार, सरोज मेघनानी, राजेन्द्र छाजेड़, जया विशनानी आदि ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उक्त जानकारी देते हुए कोर्स इंस्ट्रकटर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त कॉम्पिटिशन के लिये मंदसौर के बच्चों द्वारा काफी तैयारी की गई। मंदसौर से 34 बच्चों ने उक्त कॉम्पीटिशन में भाग लिया जिसमें 7 बच्चे मेरिट में रहे तथा 16 बच्चे को बेहतरीन प्रदर्शन कारण पुरस्कृत हुए।
मंदसौर का नाम रोशन करने वाले बच्चों में अनाया छाजेड़, एंजल खाबिया, हिमानी पाटीदार, पदम भाटोदरा, प्रखर मण्डवारिया, रनवीर चंदवानी, शिवांश गुप्ता ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। तथा साथ ही आशुतोष पाटीदार, अथर्व गुप्ता, भव्या डालवानी, दुर्विक गोयल, हर्ष राठौर, कल्प श्रीवास्तव, नेहान इस्लाम, निलय सेवदासानी, नित्या डालवानी, पहल जैन, प्रतीक चंदवानी, प्रिशा नाहटा, प्रियासा चन्द्रावत, रोनक राठौर, सत्यजीत साहू, यशस्वी सांखला भी बेहतन प्रदर्शन के कारण पुरस्कृत हुए। उक्त बच्चों ने ऐश एकेडमी में यूसीमास का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ऐश एकेडमी के नरेन्द्र कुमार, सरोज मेघनानी, राजेन्द्र छाजेड़, जया विशनानी आदि ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।