68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल 17वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।
68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल 17वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।
मंदसौर। शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास मंदसौर के सभागृह में 68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल 17वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20.11.2024 से 24.11.24 तक मंदसौर में आयोजित होने जा रही हैं। श्रीमान संयुक्त संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा पूर्व की राज्य स्तरीय हॉकी एवं बेसबॉल प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर एक नई 17 वर्षीय बालक बालिका बेसबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की सौगात मंदसौर जिले को दी गई।उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु लोक सेवकों की आवश्यक बैठक एवम समितियों का गठन जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी,सहायक संचालक मंदसौर सुश्री टेरेसा मिंज, जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग श्री विजेंद्र देवड़ा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी(सहायक संचालक)मंदसौर आनंद जी डावर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य डॉ विनीता प्रधान(प्रतियोगिता के संयोजक),सी.एम.राइज विद्यालय एम.एल.बी.प्राचार्य के.सी.सोलंकी, हाई स्कूल डिकोला प्राचार्य श्री अशोक रत्नावत,पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा की उपस्थिति में बैठक रखी गई। बैठक में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अनेक समितियां का गठन किया गया जिसमें निगरानी एवं खाद्य समिति, उद्घाटन/समापन एवं स्वल्पाहार समिति, यातायात व्यवस्था एवं स्टेशन प्रभारी समिति, वित्त एवं क्रय समिति, कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य,प्रचार. प्रसार तथा सुरक्षा समिति,आवास व्यवस्था समिति,समितियो का गठन कर प्रत्येक समिति के संयोजक,सह संयोजक एवं सदस्यों में लोक सेवकों को कार्य एवं प्रभार सौंपा गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद जी डाबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें। सहायक संचालक मंदसौर सुश्री टैरेसा मिंज द्वारा सभी को अपने सोपे गये दायित्व को समय पर पूर्ण करने एवं सद्भावना व भाईचारे से कार्य कर जिले के नाम को गोर्बान्वित करने की कहा।बेसबॉल में बालक_बालिका वर्ग में 160 बालक 160 बालिका कुल 320,कोच मैनेजर,जनरल मैनेजर पूरे राज्य से उज्जैन,भोपाल,इंदौर,रीवा,जबलपुर,सागर,ग्वालियर, शहडोल, नर्मदापुरम संभागों से बालक,बालिका सम्मिलित होंगे। इस अवसर कार्यक्रम की रूपरेखा व्यायाम शिक्षक मनोज शुक्ला ने प्रस्तुत कि,कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अशोक रत्नावत एवं आभार वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक रघुवीर मालवीय ने किया। इस अवसर पर जिले के अनेक व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षक /शिक्षिका एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।