
खेलों को मन में बसाओ,खेल पुरी लगन एवं भावना पूर्वक खेलें… पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया
मंदसौर। 68 वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक/बालिका दिनांक 20 से 24/ 11 /2024 तक के आयोजन का उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास परिसर में शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने उद्बोधन में कहा। आपने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “खेलो इंडिया” भारत सरकार की योजना एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में खेलो को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में अनेक स्टेडियम, हॉकी मैदान आदि बनाए जा रहे हैं।मध्य प्रदेश का खेल का वार्षिक बजट 2003 से पूर्व लगभग 5 करोड़ के आसपास रहता था, वर्तमान में यह 350 करोड रुपए से अधिक का बजट दिया जा रहा है। खेल आत्मविश्वास बढाता है।हम अच्छी सुविधा देंगे,तो शासन और खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए देगा।खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा लक्ष्य रखें। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अर्जुन की तरह लक्ष्य पर नजर रखें,खेल को खेल भावना से खेले, खेल टीम भावना से खेले। इस अवसर पर मंचासिन जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी,खेल एवं युवक कल्याण विभाग जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राठौर,खेल संयोजक एवं उत्कृष्ट उमावि प्राचार्य डॉ विनीता प्रधान, ऑब्जर्वर श्री भीम सिंह विषैला एवं श्री राकेश चौधरी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना एवं गीत नवीन गंधर्व ने प्रस्तुत की। खेल शपथ बेसबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी ललिता माली ने दिलवाई। प्रतिवेदन, रूपरेखा वाचन एवं प्रतीक चिन्ह भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा से जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाभी द्वारा अतिथियों को भेंट किया गया। वर्तमान में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती सुनीता गोधा का अतिथियों द्वारा पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। अतिथि स्वागत पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा एवं समितियां के प्राचार्य,व्यायाम शिक्षक,कोच द्वारा किया गया। खेल शुभारंभ की विधिवत घोषणा पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने की।अतिथियों ने खेल ध्वजारोहण फ़हराया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष बंसल एवं श्रीमती विनीता मेहता एवं आभार प्रदर्शन डॉ विनीता प्रधान ने माना।