
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णत बंद
ढोढर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनाव के समय में महिला वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया था जो पास हो गया चुनाव चक्कर में महिलाओं एक योजना लाडली बहने ज्यादा पसन्द हो गई शिवराज सिंह चौहान सरकार मध्य प्रदेश कि लाडली बहना के लिए एक हजार रुपये की मासिक सहायता राशि देने के लिए आनफान मे ग्राम पंचायत के माध्यम से फार्म जमा कराये गये थे
इस योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया था एक हजार की मासिक सहायता राशि मिलने लगी है इस प्रकार लाडली बहनो को बड़ाकर राशि 1250 मिल रही है मोहन यादव की सरकार ने राखी के त्योहार में 250 रू बडाने कि घोषणा की थी इस राखी पर लाडली बहने को शासन व ने 1500 रुपये गुरूवार को एक कार्यक्रम के दौरान शिगल किल्क के द्वारा लाडली बहनो के खाते जमा हो गए और लाडली बहने खुश हो गई थी लेकिन जब शासन यह योजना संचालित की थी इस दौरान कई पात्र लाडली बहने इस योजना से वंचित रह गई थी उन्होंने आज तक इस लाडली बहने योजना का लाभ नहीं मिल रहा है हैं शासन वंचित लाडली बहने के लिए पोर्टल चालू नहीं कर रही मोहन यादव की सरकार यह योजना के लिए इस राखी पर विशेष सहायता राशि दे रही है पर वंचित लाडली बहनो के लिए ना सरकार ध्यान नहीं दे रही ना ही विपक्ष में बेठै काग्रेस के विधायक और नेता सरकार को इस योजना में वंचित के लिए कोई भी नहीं बोल रहा है रतलाम जिले कि लाडली बहना कि सख्या 251219 है और इस योजना के तहत वंचित 20 प्रतिशत बहने इस योजना की सहायता राशि का भुगतान का इंतजार कर रही जनहित में जो लाडली बहने रह गई है उन्हें पुनः सर्वे करा कर वंचित बहनो को जोड़ कर भेदभाव खत्म करना चाहिए रतलाम जिले में केबिनेट मंत्री चेतन कशयप है और विधायक राजेन्द्र पांडे है वह हमेशा विधानसभा में योजनाओं के लिए सम्बन्धित मंत्री से परशन करते और परिणाम से फायदा होता है पांडे जी इन वंचित लाडली बहने को भी इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करेगे। ढोढर से बद्री लाल माली का कहना है इस योजना वचित के लिए विधायक राजेन्द्र पांडे को भी पत्र लिखा है ढोढर ग्राम पंचायत की पुर्व सरपंच ममता राकेश चोहान ने भी विधायक राजेन्द्र पांडे रतलाम के मंत्री चेतन कश्यप को भी पत्र लिखा है महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भुरिया मुख्यमंत्री मंत्री को भी पत्र लिखा है



