डोडाचुरा को एनडीपीएस से बाहर करेंगे जिससे क्षेत्र के किसानों व युवाओ के फर्जी केस नही बनने देंगे- सिसोदिया

///////////////////////////
मल्हारगढ़ । मल्हारगढ़ विधानसभा के एक कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया का लगातार ग्रामीण क्षेत्र में जनसंर्पक जारी है ।जनसम्पर्क में मतदाताओं का अपार स्नेह श्री सिसोदिया को मिल रहा है श्री सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के धुँधड़का ब्लाक के डीगाव,गुर्जरबर्डिया,डी गांव खुर्द,माल्याखेरखेड़ा,सेमली,जोगिखेड़ा,झिरकन,मारुखेड़ी, झावल,गुदियाना ,कूचडोद सहित अनेक गांवो में जनसंर्पक कर मतदाताओ से आशीर्वाद लिया।इस दौरान श्री सिसोदिया का अनेक स्थानों पर जेसीबी से पुष्पवर्षा की स्वागत किया गया व साफा बांधकर सम्मान किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याक्षी परशुराम सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने 15 वर्षो में केवल शोषण हुआ ।वित्त मंत्री के खजाने की जबकि उनके गुर्गों के विकास के लिए है जनता के विकास के लिए उनकी चाबी घूम जाती है प्रदेश में कमलनाथ सरकार बन रही है किसानों का कर्जा माफ़ होगा। डोडाचुरा को एनडीपीएस से बाहर करेंगे जिससे क्षेत्र के किसानों व युवाओ के फर्जी केस नही बनने देंगे।विधार्थियो को छात्रवृत्ति दी जाएगी।किसानों के हर खेत पर डीपी लगाई जाएगी।किसानों को 5 हार्स पावर बिल हाफ व 10 हार्स पावर हाफ व बिजली 100 यूनिट फ्री व 200 यूनिट हाफ करेगी।महिलाओ को 1500 रुपये प्रतिमाह व 500 रुपये गेस सिलेंडर मिलेगा व 101 वचन कांग्रेस ने करे है व कमलनाथ सरकार बनते ही पूर्ण होंगे। कांग्रेस का साथ देकर विजय बनाए।इस दौरान किसान नेता व प्रभारी डीपी धाकड़ ने सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा,विशाल आंजना,रामलक्ष्मण धाकड़,किशोर गोयल,श्याम मालवीय,रंगलाल धनगर,राजकुमार धनगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मोजूद थे।
11 नवम्बर को इन गांवों में रहेंगे सिसोदिया
श्री परशुराम सिसोदिया 11 नवम्बर को सुबह 8 बजे खात्याखेड़ी,8.30 बरखेड़ा पंथ,9 बजे सुठोद,9.30 बजे आँकली,10बजे अरनिया देव,10.30 बजे खेरखेड़ा,11 बजे चन्दवासा,11.30 बजे चंगेरि,12.30 बजे मोल्याखेड़ी,1 बजे मुरली,1.30 बजे कुम्हारी,2 बजे सेलावरी,2.30 बजे काचरिया नो,2 बजे भेसाखेड़ा,2.30 काचरिया नो,3 बजे भेसाखेड़ा,3.30 बजे जोगनी,4 बजे पिपल्या सोलंकी,4.30 बजे रूपी,5 बजे सोनी,5.30 जेतपुरा,6 बजे अमरपुरा,6.30 खोखरा,7 निनोरा,8 बजे कनघट्टी में जन्मसपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लेंगे।