समस्याशामगढ़

शामगढ़ मंडी में आया भ्रष्टाचार का सैलाब… बह गई किसानों की फसले

Flood of corruption came in Shamgarh Mandi... farmers' crops were washed away

जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकारियों को मुआवजा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया

शामगढ़- मंगलवार की दोपहर शामगढ़ मंडी में अचानक एक सैलाब आया और किसानो की फसलों को बर्बाद करते हुए अपने साथ बहा कर ले गया…. जी हां, यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, ना ही अचानक से कोई बारिश हुई, बल्कि यह भ्रष्टाचार के पाइप फूटने से आया सैलाब था, जो कृषि उपज मंडी के अंदर फूटा और किसानो की फसलों को अपने साथ बहा ले गया, लेकिन किसान इस सैलाब के आगे अपनी फसल को बचाने में लाचार और बेबस थे, उनकी आंखों में मायूसी थी।

शामगढ़ की नई कृषि उपज मंडी इन दिनों अव्यवस्था को लेकर चर्चा में है, बची कूची कसर आज मंडी में सूक्ष्म सिचाई परियोजना की पाइपलाइन ने फूट कर कर दी, लाइन फूटने से किसानों की प्याज़ की फ़सले बह गईं । किसान देखते रह गए।

बता दें कि इन दिनों सुवासरा विधानसभा में हर रोज सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से जुड़े वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जो इसमें हुए भ्रष्टाचार को दर्शा रहे है। लेकिन अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि कोई भी किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं है।

हालांकि इस घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों से सख्त लहजे में बात की और कंपनी के द्वारा ही किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए, वही श्री मति पाटीदार ने कृषि उपज मंडी सचिव को भी ऐसे किसानों की सूची तैयार करने को कहा है जिनका उपज इस अचानक आए सैलाब में बह गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकारियों को मुआवजा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया

शामगढ़ (धामनिया) मंडी में शामगढ़ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई योजना की पाइपलाइन लीकेज होने की वजह से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत किसानों को मुआवजा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}