सम्मान लेने वाले से सम्मान देने वाला बड़ा होता है – दिलीप सेन निडर
अजयपुर में श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान द्वारा शोक सेवदना व्यक्त कर कार्यक्रम मे की सहभागीता
मंदसौर। सम्मान पाना एक अलग बात है पर सम्मान देना उससे भी बड़ी बात है उक्त विचार दिलीप सेन निडर कयामपुर ने अजयपुर मे व्यक्त किये। श्री सेन ने कहा की सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कतरे करते सालों गुजर गये लेकिन आज मुझे श्रीकृष्णानंद गुजारती सेन समाज संस्थान की और से जो प्रशंसापत्र सम्मान के रूप मे मिला वह मेरे और मेरे परिवार के लिए यह अमुल्य धरोहर है। सामाजिक आयोजन मे संस्थान के जिलाध्यक्ष बलराम राठौर कचनारा एवं सचिव अशोक परमार ढिकोला वालें ने अजपुर के देवड़ा सेन शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना पत्र देकर उनके सुखदुख मे सामाजिक सहयोग की बात कही। श्री राठौर ने कहा की सेन समाज मे युवा एकता एवं महिला जागरूकता को बढ़ावा मिले ऐसे हमरे प्रयास हो। शिक्षा के महत्व को समझते हुए सेन समाज को एकता बनानी होगी ताकि समय समय पर हमारे समाज का नाम अन्य समाज की भांती ख्याती प्राप्त करता रहे। अजयुपर मे इस अवसर पर श्री कृष्णानंद गुजारती सेन समाज संस्थान जिलाध्यक्ष बलराम राठौर, जिला सचिव अशोक परामर व समाज के वरिष्ठ कचरूलाल सेन ढंढेड़ा, दिनेश सोलंकी सुवासरा, मुकेश सेन सुवासरा, भगतराम राठौर कचनारा, श्यामलाल चौहान मेलखेड़ा, मंगल सेन नाहरगढ़, जगदीश सेन नाहरगढ़, प्रकाश सेन ढाबला महेश, मदलाल सेन दसेारीया, गावर्धनलाल घसोई, शातिलाल सेन भावगढ़, आदी मौजुद थे।