समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 नवंबर 2024 मंगलवार
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के कार्यक्रम तय, 30 नवम्बर तक होंगे विविध सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम
मंदसौर नगर व जिले के गणमान्य नागरिकों से नपा परिषद व मेला समिति अपील करती है कि वे मेला में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होवे। इस आशय की अपील मेला समिति सदस्यगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती दिव्या अनुप माहेश्वरी, श्रीमती संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी ने की है।
आज आशीष मराठा बॉलीवुड नाईट्स कार्यक्रम– आज 19 नवम्बर मंगलवार को रात्रि 8.30 बजे भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर आशीष मराठा अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। श्री मराठा मंदसौर के जाने माने पार्श्व गायक है जिन्होंने पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परिचय कराया है। नपा परिषद ने उन्हें आज मंगलवार को सांस्कृतिक रंगमंच पर कार्यक्रम देने हेतु आमंत्रित किया है।
=================
भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के कार्यक्रम तय, 30 नवम्बर तक होंगे विविध सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, मेला अधिकारी श्री पी.एस. धारवे ने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक मंदसौर नगरपालिका परिषद के द्वारा आयोजित होने वाले 20 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के 62वें मेला के सभी सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम मेला समिति के द्वारा तय कर दिये गये है। इसके अंतर्गत 30 नवम्बर तक पशुपतिनाथ मेला में प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 19 नवम्बर मंगलवार को आशीष मराठा बालीवुड म्यूजिकल नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 20 नवम्बर बुधवार को रंगारंग राजस्थानी कार्यक्रम होगा। 22 नवम्बर शुक्रवार को कबीर भजन संध्या होगी। 23 नवम्बर शनिवार को डिम्पल शाह डान्स ग्रुप नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 24 नवम्बर रविवार को सुरेश अलबेला लाफ्टर नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 25 नवम्बर सोमवार को सवाई भाट इंडियन आइडल फेन नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 26 नवम्बर मंगलवार को बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन होगी जिसमें देश व प्रदेश के जाने माने बॉडी बिल्डर आयेंगे और अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। 27 नवम्बर बुधवार को एक शाम भोले के नाम भजन संध्या होगी। 28 नवम्बर गुरूवार को पवनदीप राजन इंडियन आइडल नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 29 नवम्बर शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का फायनल खेला जायेगा। 30 नवम्बर शनिवार को रात्रि 9 बजे उपरांत पशुपतिनाथ मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कवि सम्मेलन में देश व प्रदेश के जाने माने कवि मंदसौर आयें और अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में प्रस्तुति देने हेतु देश के जाने माने कवि अरूण जैमिनी (दिल्ली), जानी बैरागी हास्य कवि (धार), शंभु शिखर व्यंगकार (नोयडा), मुन्ना बैटरी हास्य कवि (मंदसौर), कानु पण्डित (नाथद्वारा), हेमन्त पाण्डेय (कानपुर उ.प्र.), भुवन मोहिनी कवियत्री (इंदौर), प्रिया खुशबु कवियत्री उज्जैन, योगेन्द्र शर्मा वीर रस कवि (भीलवाड़ा), महेश दुबे कवि (मुम्बई) अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। दिनांक 1 दिसम्बर, रविवार को पशुपतिनाथ मेला का समापन होगा। मंदसौर नगर व जिले के गणमान्य नागरिकों से नपा परिषद व मेला समिति अपील करती है कि वे मेला में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होवे। इस आशय की अपील मेला समिति सदस्यगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी एरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती दिव्या अनुप माहेश्वरी, श्रीमती संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी ने की है।
आज आशीष मराठा बॉलीवुड नाईट्स कार्यक्रम- आज 19 नवम्बर मंगलवार को रात्रि 8.30 बजे भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर आशीष मराठा अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। श्री मराठा मंदसौर के जाने माने पार्श्व गायक है जिन्होंने पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परिचय कराया है। नपा परिषद ने उन्हें आज मंगलवार को सांस्कृतिक रंगमंच पर कार्यक्रम देने हेतु आमंत्रित किया है।
===========
फीम काश्तकारों को पूरी पारदर्शिता के साथ अफीम लाइसेंस जल्द दिए जाएं – सांसद गुप्ता
सांसद गुप्ता ने नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर को लिखा पत्र
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर को एक पत्र के माध्यम से लिखा है कि अफीम बुवाई का समय चल रहा है ऐसे में लाइसेंस जारी करने की जो प्रक्रिया है उसे विभाग द्वारा जल्द पुरी की जाए और शीघ्र अफीम काश्तकारों को लाइसेंस दिया जाए ताकि वह समय पर उक्त फसल की बुवाई कर सकें । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अफीम लाइसेंस की प्रक्रिया के दौरान किसी भी किसान से लेनदेन की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस कार्रवाई या सख्त कार्रवाई करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार अफीम किसनों को पूरी पारदर्शिता और सरलता के साथ अफीम लाइसेंस जारी करने की नियमावली से कार्य कर रही है तो उसका समुचित लाभ उचित समय पर अफीम किसानों को मिलना चाहिए। उन्होंने पत्र के माध्यम से नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर को लिखा कि अफीम लाइसेंस प्रक्रिया के दौरान समुचित प्रक्रिया पारदर्शी होना आवश्यक है साथी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है तो उसका लाभ विभाग के जरिए तुरंत किसान भाइयों को मिलना चाहिए।
मंदसौर। सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अनुशंसा पर पश्चिम रेलवे, मुंबई मुख्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर रतलाम मंडल की रेल सलाहकार समिति में सांसद द्वारा नामित प्रतिनिधि श्रेणी में राजदीप परवाल को पुनः सदस्य नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि श्री परवाल 2014 से लगातार इस समिति के सदस्य है तथा मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु सदैव सक्रिय रहते है। इस समिति के पुनर्गठित होने पर वे छठी बार सदस्य नियुक्त हुए है। शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों ने इस हेतु श्री परवाल को शुभकामनाएं देते हुए सांसद श्री सुधीर गुप्ता का आभार माना है।
==============
कौमी एकता सप्ताह 25 नवंबर तक मनाया जाएगा
मन्दसौर 18 नवंबर 2024/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। यह सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा।
==========
पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर अधिकार नियुक्त
मन्दसौर 18 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर अधिकार क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। जिसके तहत मंदसौर विकासखण्ड के लिए तहसीलदार मन्दसौर श्री रमेश मासरे को रिटर्निग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार धुंधडका श्री राहुल डाबर को सहायक रिटर्निग ऑफिसर, मल्हारगढ़ विकासखण्ड के लिए तहसीलदार मल्हारगढ़ श्री बृजेश मालवीय को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार मल्हारगढ़ श्री सुनील अग्रवाल को सहायक रिटर्निग ऑफिसर, सीतामऊ विकासखण्ड के लिये तहसीलदार सीतामऊ श्री मनोहर लाल वर्मा को रिटर्निग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार सीतामऊ सुश्री प्रतिभा भावर को सहायक रिटर्निग ऑफिसर, गरोठ विकासखण्ड के लिए तहसीलदार गरोठ श्रीमती किरण गेहलोत को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार शामगढ़ श्री राकेश वर्डे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, भानपुरा विकासखण्ड तहसीलदार भानपुरा श्री विनोद कुमार शर्मा को रिटर्निग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार भानपुरा श्री भीम सिंह खराडी को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
=============
अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव 20 नवम्बर को भव्य रूप से मनाया जाएगा
महादेव को 51 हजार लड्डूओं का लगेगा महाभोग
पुजारी परिवार के सदस्यों ने बताया कि 20 नवम्बर को आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रातःकाल से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 7.30 बजे से 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महारूद्र अभिषेक प्रारंभ किया जाएगा। अभिषेक पश्चात् अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव के प्रतीमा का एवं गर्भगृह का विशेष फूलों से भव्य व नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं से चारों द्वार से भगवान के विभिन्न रूपों में दर्शन होंगे। साथ ही 51 हजार लड्डूओं का भगवान को भोग लगाया जाएगा। सायं 6.15 बजे बाबा पशुपतिनाथ जी की भव्य महाआरती होगी। महाआरती के दौरान बाहर के विशेष कलाकारों द्वारा बैंड तथा नासिक व अहमदाबाद के ढोल की प्रस्तुति दी जाएगी तथा आतिशबाजी भी होगी। महाआरती के पश्चात् भक्तों को लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है साथ ही 51 हजार लड्डूओं के भोग तैयार किया जा रहा है।
पुजारी परिवार पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर ने सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से ने निवेदन किया है कि धर्म और अध्यात्म के आयोजन में सभी पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
==================
विद्युत कर्मियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना
बिजली कर्मी 5 लाख से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे
मन्दसौर 18 नवंबर 2024/ मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के बिजली कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कहा कि प्रदेश के विद्युत कर्मियों के लिए एक नई शुरुआत “मध्य प्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना” के रूप में की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई यह योजना विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब सभी लाभार्थी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि प्रदेश की जनता को 24×7 निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने वाले सभी विद्युत कर्मियों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार इस योजना की मांग की जा रही थी।
यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। योजना में निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प हैं। विकल्प एक में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 1000 और 25 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं । स्वास्थ्य के लिए वर्तमान में लागू व्यवस्था भी जारी रहेगी।
=================
मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाकर देंगे निवेशकों को निमंत्रण: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
फरवरी 2025 में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
मन्दसौर 18 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में निरंतर नया निवेश आ रहा है, इसलिए मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का क्रम जारी है। दिसम्बर माह में नर्मदापुरम के बाद शहडोल में भी संभाग स्तरीय कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी कॉन्क्लेव रीजनल होने के बाद भी प्रादेशिक और राष्ट्रीय महत्व के हैं। फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसके लिए इंग्लैंड और जर्मनी यात्रा में मेरे द्वारा निवेशकों को आमंत्रित देने का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि ग्लोबल समिट के पूर्व रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन हर संभाग स्तर पर हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारे हर संभाग में चाहे ग्वालियर हो, सागर हो, रीवा हो, जबलपुर हो, उज्जैन हो, हर जगह कॉन्क्लेव सफल रही। प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है। कम्पनियां बड़े पैमाने पर रोजगार देने को तैयार हैं। आई टी पार्क के लिए इन्वेस्टमेंट आ रहा है, एमएसएमई के लिए भी निवेश आ रहा है। प्रदेश में हेवी इन्डस्ट्री के लिए निवेश आ रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एनर्जी सहित अन्य सेक्टर्स के लिए आ रहा निवेश भी महत्वपूर्ण है। इन सब सेक्टर्स में लगभग तीन लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आ रहा है। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश तो आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने ने तय किया कि वह रोजगार परक उद्योग के साथ जीडीपी भी बढ़ाएं और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएं। इस सिलसिले में इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा में निश्चित ही लाभ मिलेगा। जहाँ निवेशक मिलेंगे वहाँ हम जरूर जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम तो यह चाहेंगे कि विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाए। विपक्ष अपने इन्वेस्टर्स को लेकर आए। मध्यप्रदेश का भला इसी में है कि हम पक्ष-विपक्ष से बाहर आएं।
================
भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित
कल दिनांक 19 नवंबर 2024 को लोक नृत्य, लोकगीत एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर सहभागिता करेंगे।