108 एंबुलेंस में हुआ जुड़वा बच्चों का सुरक्षित प्रसव
नाहरगढ़। एक बार फिर 108 एंबुलेंस स्टॉप द्वारा गर्भवति महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है, महिला ने दो जुड़वा स्वास्थ्य बालकों को जन्म दिया है।
ममता पति मोहन नाथ (उम्र 27) कोलवा को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ ले जाने के लिए इमरजेंसी 108 पर कॉल किया। PHC बूढ़ा की इमरजेंसी 108 समय पर पहुंची और महिला को लेकर नाहरगढ़ अस्पताल जा रही थी की निरधारी रास्ते पर ही महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी, उसके बाद एंबुलेंस को रास्ते में ही रोक कर एंबुलेंस में ड्यूटी पर उपस्थित ट्रेंड उपस्थित नर्सिंग स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) हेमंत दुबे और पायलट शाहिद मोहम्मद ने स्थिति को देखकर प्रसव कराने का निर्णय लिया। महिला ने दो (जुड़वां) स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया, कुछ समय के बाद जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवाया गया जहां पर जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। परिजनों ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा दी गई सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए एंबुलेंस में उपस्थित स्टाफ को धन्यवाद दिया।