समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 सितंबर 2025 मंगलवार

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा “सेवा पखवाड़ा अभियान”
कलेक्टर श्री बाथम ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 15, 2025,
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री बाथम ने जानकारी दी कि राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबध्द है। इसी क्रम में प्रदेश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा अभियान“ वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री बाथम ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगरीय निकाय, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक निरंतर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने सभी सीईओ जनपद, नगरीय निकाय सी एम ओ को व्यापक स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। अच्छा काम करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान एवं सफाई मित्रों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य जिले के निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमानुसार स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री बाथम ने सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को ब्लड डोनेशन एप पर रजिस्ट्रेशन कर ब्लड डोनेशन करने के लिए कहा। खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नमो मैराथन दौड़ का आयोजन 21 सितम्बर को व्यापक स्तर पर किया जाएगा। युवा पोर्टल http://yuvaportal.mp.gov.in/Individual पर मैराथन में भाग लेने हेतु पंजीयन किए जाएगे। कलेक्टर श्री बाथम ने सभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों को युवा पोर्टल पर पंजीयन करने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सभी विभागों द्वारा की गई गतिविधियों की रिपोर्टिंग सीईओ जिला पंचायत को करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आईगॉट कर्मयोगी एप पर सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को पंजीयन कर कम से कम दो कोर्स करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
==========
टेली मेडिसिन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का उपचार
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 15, 2025,
/कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान अधिक से अधिक हितग्राहियों को टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर ई संजीवनी अंतर्गत टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर जिला चिकित्सालय में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अपने गांव में ही विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं/परामर्श निशुल्क रूप से उपलब्ध हो रहा है।
=====
निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितंबर को किया जाएगा
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 15, 2025,
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस क्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होटल सजन प्रभा अजंता टॉकीज के पास रतलाम में 17 सितंबर को प्रातः 11 बजे से अखिल भारतीय तेरापंथ समाज एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मेडिकल कॉलेज रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने टीएल बैठक के दौरान बताया कि रक्तदान पवित्र कार्य है इसके माध्यम से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि इससे कई प्रकार की रक्त संबंधी जांच निशुल्क हो जाती है इसलिए ई रक्त कोष पोर्टल पर https://www.eraktkosh.mohfw.gov.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
========
ग्राम डोडियाना व उदियाखेडी में फसल क्षति का सर्वे किया गया
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 15, 2025,
आज 15 सितंबर को मौजा पटवारी, ग्राम सचिव, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (उद्यानिकी विभाग) के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चन्द्रवंशी ने ग्राम डोडियाना व उदियाखेडी में सोयाबीन क्षति का सर्वे किया। सर्वे के दौरान सरसी रोड व उसके समीपस्थ खेतों में वर्षा जल भराव दिखाई दिया। जलभराव आज दिनांक तक बना हुआ है। डोडियाना केरवासा मार्ग व उससे लगे खेतों में जलभराव बना हुआ है।
========
पीएम मित्रा पार्क से क्षेत्र का होगा समग्र विकास – मंत्री श्री काश्यप 17 सितंबर को पीएम मित्रा पार्क के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 15, 2025,
/आज कलेक्टर सभाकक्ष में एमएसएमई मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप की अध्यक्षता में 17 सितंबर को पीएम मित्रा पार्क के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एडीशनल एसपी राकेश खाखा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मित्रा पार्क का भूमि पूजन एवं नारी शक्ति से संबंधित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार संबंधित कई कार्यक्रमों का पीएम अपने जन्मदिन पर प्रारंभ करने जा रहे हैं। पीएम मित्रा पार्क का निर्माण प्रधानमंत्री जन-कल्याण के उद्देश्य को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। देशभर में सात पीएम मित्रा पार्क बनेंगे, जिनमें से सबसे पहले मध्यप्रदेश के पार्क का भूमि-पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पार्क के प्रारंभ हो जाने पर इससे लगभग 6 लाख किसानों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगाऔर एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान किया जाएगा
मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि उन्होंने अपने 75 वा जन्मदिन अमृत महोत्सव मध्य प्रदेश में मनाने का निश्चय किया है। हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण है कि भैसोला का पीएम मित्र पार्क रतलाम अंचल में ही आता है। कार्यक्रम मे क्षेत्र के किसान ज्यादा से ज्यादा सहभागिता कर पाये इसके लिए हमारी व्यवस्था अच्छी हो आमजन को कोई समस्या न हो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार इन सभी कामों कि मॉनिटरिंग कर रहे है और यह आयोजन ऐतिहासिक आयोजन होगा पीएम मित्रा एक ऐसी योजना है जिससे पूरे क्षेत्र में परंपरागत कपास फसल उत्पादन को बढावा मिलेगा और फसल स्थानीय स्तर पर विक्रय हो सकेगी। जिससे किसानों को अच्छा आर्थिक लाभ भी मिलेगा। बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने मंत्री श्री काश्यप का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।



