Uncategorized
उमरा से लोटे सब्बीर बोहरा किया स्वागत
नीमच
मनासा के बोहरा समाज के शब्बीर बोहरा हज उमरा के लिए गए थे जो दिनांक -17/11/2024 को दोपहर 12 बजे मनासा में आगमन हुआ नीमच क्षेत्र के जनाब आदरणीय शब्बीर भाई का और उनके परिवार का सफल उमरा यात्रा सऊदी से आज पुनः अपने मनासा नगर वापसी पर संस्थान AMG वर्ल्ड ब्लड डोनेशन संस्थान ऑल इंडिया व अन्य सभी साथियों के द्वारा मनासा कोर्ट परिसर के बाहर भव्य स्वागत किया इस खुशी के अवसर पर चाहने वालों ने पठाके भी चलाए