रिपोर्टर – हेमंत सिंह देवड़ा
जावरा/रतलाम- सिविल हॉस्पिटल जावरा में नये नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई एवं पोषण पुनर्वास केंद्र तथा फिजियोथेरेपी यूनिट का शुभारंभ विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने एस डी एम श्री त्रिलोचन गौड़, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री यूसुफ कड़पा, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, समाजसेवी श्री अनील धारीवाल, तहसीलदार श्री संदीप इवने, अस्पताल प्रभारी डा दीपक पालड़िया, सीबीएमओ डॉ शंकरलाल खराड़ी, डा अजय सिंह राठौर,डा घनश्याम पाटीदार एवम विभागीय अधिकारियों, कर्मचारीयों की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे तरीके से संचालित करने की बात कही।लगभग 2 करोड़ रु की लागत से निर्मित इस सुविधा मिलने के कारण 20 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र में अति गंभीर बच्चों का ईलाज हो सकेगा तथा कुपोषण दूर होगा ।साथ ही नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई में 4 वॉर्मर मशीनों तथा 2 फ़ोटो थेरेपी मशीन पर कम वजन वाले बच्चों, जन्म के बाद नहीं रोने वाले बच्चों तथा समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।