मंदसौरमध्यप्रदेश

15 दिवसीय विशेष नशामुक्ति अभियान का समापन समारोह किया गया

15 दिवसीय विशेष नशामुक्ति अभियान का समापन समारोह किया गया

मंदसौर- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रदेश के समस्त जिलों में 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.2025 से 30.07.2025 तक ) “नशे से दूरी है जरूरी” नशामुक्ति अभियान चलाया गया। “नशे से दूरी है जरूरी” नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों एवं आमजन में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु उक्त अभियान संचालित किया गया है। मंदसौर पुलिस द्वारा भी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में संपूर्ण 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.2025 से 30.07.2025 तक ) के अंतर्गत जिले के समस्त थाना / चौकी क्षेत्रों में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेरसिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत विद्यालयों ,सार्वजनिक स्थानों ,कालेजो, बस स्टेण्ड, रैलवे स्टेशनों इत्यादि जगहों पर लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने एवं पोस्टर , बैनर, नुक्कङ नाटक, के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 30.07.2025 को “नशे से दूरी है जरूरी” नशे के विरुध्द जनजागरुकता हेतु चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.2025 से 30.07.2025 तक) का कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में भव्य समापन समारोह किया गया। समापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा समारोह में उपस्थित एनजीओ ,सामाजिक संस्थाओं ,स्काउट गाईड के कैडेट, स्कूल / कॉलेज के विद्यार्थियो एवं आमजन को नशे के गंभीर दूष्परिणामों के प्रति जागरुक किया एवं उन्हे समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित करते हुए शपथ भी दिलवाई गई। समापन समारोह के दौरान स्काउट गाईड , उङान संस्था एवं सृजन कार्ययक्रम के बच्चो के द्वारा नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुकता हेतु नुक्कङ नाटक का आयोजन किया गया।

समापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल , एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री मनोज सोलंकी थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर , थाना प्रभारी वायडी नगर श्री संदीप मंगोलिया ,थाना प्रभारी अजाक श्री राजेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती रानी बेग, सुबेदार श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत, सुबेदार श्रीमती सुमित्रा सोलंकी , उपनिरीक्षक श्रीमति इंदु इवने ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं , एनआरएस जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह , स्काउट गाईड जिलाध्यक्ष अंशूल बैरागी, एनसीसी, स्काउट गाईड कैडैट, नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य ,लायन्स क्लब के पदाधिकारी, एनआरएस, उङान संस्था के पदाधिकारी एवं विद्यार्थी, सृजन एनजीओ के पदाधिकारी एवं विद्यार्थी ,स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}