कार्तिक पूर्णिमा पर जैन समाज ने निकाली आदिनाथ भगवान की रथ यात्रा, मंदिर की वर्षगांठ पर जैन समाज 60 वर्षों से निकाल रहा रथ यात्रा
कार्तिक पूर्णिमा पर जैन समाज ने निकाली आदिनाथ भगवान की रथ यात्रा, मंदिर की वर्षगांठ पर जैन समाज 60 वर्षों से निकाल रहा रथ यात्रा
कुचड़ौद। नगर के आदिनाथ जैन मंदिर से भगवान आदिनाथ की रथ यात्रा, बैंड बाजे के साथ निकाली गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष समाज जन रथ यात्रा निकलता है। सुबह शुभ मुहूर्त में भगवान आदिनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान आदिनाथ को रजत जड़ित रथ में विराजित कर, बैंड बाजे के साथ जैन मंदिर से रथ यात्रा शुरू हुई जो खेड़ापति हनुमान चौक, चारभुजा नाथ मंदिर, राम जानकी बाजार मंदिर, सदर बाजार, पंचमुखी बालाजी, बस स्टैंड, महादेव मठ, कल्पवृक्ष चौराहा, पीपल चोक चौराहा सहित नगर के प्रमुख मार्ग से रथ यात्रा निकाली गई। समापन जैन मंदिर पर हुआ। रथ यात्रा के दौरान समाज के युवक युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष बैंड बाजे, भजनों की धुन पर नाचते गाते चले। एवं डांडिया खेले। समाज के सभी बालक बालिकाएं, महिला पुरुष विशेष परिधान पहनकर रथ यात्रा में सम्मिलित हुए।
समाज जनों के अनुसार करीब 60 वर्ष पहले कार्तिक माह की पूर्णिमा पर भगवान आदिनाथ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर का निर्माण हुआ था। तब से आज तक जैन समाज इस दिन को वर्षगांठ के रूप में मनाता आ रहा। रथ यात्रा का आयोजन कर रहा
रथ यात्रा के अवसर पर अंचल के जैन समाजजन, अफजलपुर पुलिस के कुचड़ोद बीट प्रभारी ए एस आई भैरू दास बैरागी एवं चौकीदार मौजूद रहे।