विकाससुवासरा

उज्जैन गरोठ फोरलेन से कनेक्टिविटी मिलने और कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

==================

कनेक्टिविटी मिलने पर पूर्व विधायक श्री पाटीदार और जिपं अध्यक्ष का किया धन्यवाद ज्ञापित

सुवासरा- सुवासरा- रुणीजा मार्ग के ऊपर से निकलने वाले उज्जैन गरोठ फोरलेन पर ग्राम लकवा बस स्टैंड के यहां कनेक्टिविटी मिलने और उसका कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर है। सड़क कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने से क्षेत्र अब विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है। क्योंकि इस कनेक्टिविटी से क्षेत्र मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सीधे जुड़ेगा। इसके साथ ही मुंबई दिल्ली 8 लाइन से भी इस मार्ग के द्वारा पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर स्थित प्राचीन जैन तीर्थ आनंद धाम, हर्नेश्वर महादेव, खाँखरा बालाजी और गुफा माता मंदिर स्थित होने से तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी अब इजाफा होगा। सभी तीर्थ पर इंदौर, उज्जैन और दिल्ली मार्ग से आने वाले दर्शनार्थियों को सुगमता होगी। फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लेकर अभी तक क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने इस कनेक्टिविटी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी।

जिसके फल स्वरुप फोरलेन सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी का कार्य प्रारंभ हुआ। शुक्रवार को फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा जैसे ही कनेक्टिविटी कार्य को प्रारंभ किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में सभी को जानकारी मिली।

जिसके बाद आनंद धाम तीर्थ पड़ी के सचिव कमल जैन कोषाध्यक्ष मांगीलाल जैन, पार्षद वीरेंद्र जैन और घसोइ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिंह देवड़ा के द्वारा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। लिंक रोड बनने से क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे और क्षेत्र अब फोरलेन के साथ में एटलेंन मार्ग से भी सीधा जुड़ेगा। फोरलेन से लोक निर्माण विभाग के टू लेन को जोड़ने वाले लिंक रोड का कार्य प्रारंभ होने के साथ ही क्षेत्र में राजनीति भी जमकर होने लगी। जहां वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग के समर्थक इसे उनकी उपलब्धि बता रहे हैं तो वहीं पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार ने क्षेत्रवासियों के साथ फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान कनेक्टिविटी को लेकर अपने संघर्ष के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा किये। फोरलेन पर कनेक्टिविटी मिलने के बाद में इसका श्रेय कोई भी जनप्रतिनिधि लें लेकिन उसका फायदा आने वाले दिनों में क्षेत्र वासियों को जरूर मिलेगा।

कनेक्टिविटी का कार्य प्रारंभ होने के बाद में सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। और इसके साथ ही यहां आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया।

कनेक्टिविटी को लेकर युवाओं ने बताया कि हमें बड़े शहरों से जुड़ने का अवसर मिलेगा जिससे क्षेत्र के व्यापार रोजगार तथा किसानों को फसलों के उचित दाम का लाभ मिलेगा। युवाओं व क्षेत्रवासियों द्वारा गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क से कनेक्टिविटी को लेकर लंबे समय से प्रयासरत पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिपं अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने कहा कि सुवासरा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पधारे वरिष्ठ जनों ने गरोठ उज्जैन फोरलेन पर घसोई के यहां से कनेक्टिविटी मिलने का कार्य शुरू होने पर पूर्व विधायक श्री राधेश्याम जी पाटीदार को धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री सुधीर जी गुप्ता के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं सुवासरा नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक नागरिक गणों द्वारा लड़ी गई यह लड़ाई अपने लक्ष्य को प्राप्त कर गई है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री आदरणीय श्री नितिन जी गडकरी के नेतृत्व में सड़क परिवहन के क्षेत्र में देश ने नया इतिहास बनाया है, जो हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}