श्री कृणानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान ने शोक संवेदना संदेश व सम्मान प्रदान कर बनाई एक नई पेठ
===========
सीतामऊ में बलदेव सेनजी महाराज के मंदिर का जिर्णोद्धार होगा
सीतामऊ। सामाजिक विकास के साथ ही सामाजिक एकता के प्रयास को लेकर श्री कृणानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव रूणीजा एवं महुवी मे एक निजी पगड़ी कार्यक्रम मे शामिल आमजनों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक एकता को आवश्यक मानते हुए जिलाध्यक्ष बलराम राठौर ने कहा की श्री कृणानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान समाज मे एकता की नई पेठ कायम कर ली है। समाजिक परिवारों मे शोक संवेदना संदेश एवं वरिष्ठ व्यक्तियों को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान देकर एकता बनाई जा रही है ताकी भविष्य मे सामाजिक संगठन मजबूती से अन्य समाज की तरह एक विकसित एवं समृद्ध समाज बन सके।सुवासरा के सामाजसेवी दिनेश सोलंकी को उत्कृष्ठ समाजसेवा सम्मान प्रदान किया गया।समाज सेवक गणों ने सीतामऊ नगर में स्थित बलदेव सेनजी महाराज के मंदिर का जिर्णोद्धार किए जाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष दयाराम चौहान, सह सचिव डॉ.दिनेश सोलंकी, सदस्य भुवानी शंकर सेन, कैलाशचंद्र भाटी सुठी, देवीलाल सेन तितरोद, कचरूलाल सोलंकी ढंढेड़ा, श्यामलाल चौहान मेलखेड़ा, संजय चौहान बोलिया युवा अध्यक्ष, सरेश सोलंकी एडवोकेट सीतामऊ, अमीत सोलंकी सुवासरा, रमेश सोंलकीं प्रतापगढ़ आदी मौजुद थे।