नगर पालिका परिषद की बैठक में श्रीमती पोरवाल ने उठाया पोरवाल समाज की भूमि आवंटन का मुद्दा
नगर पालिका परिषद की बैठक में श्रीमती पोरवाल ने उठाया पोरवाल समाज की भूमि आवंटन का मुद्दा
नीमच ।नगर पालिका परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पुरानी नगर पालिका बांग्ला नंबर 60 पर संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई लगभग 19 प्रस्ताव परिषद में ले गए कुछ प्रस्ताव पर बहस के बाद आम समिति बनी गई दो प्रस्ताव आगामी किए गए इसी बैठक में इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद समिति सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने सभी समाज को भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी बैठक में प्रस्ताव लाने पर चर्चा हो रही थी इसी में श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने कहा कि नीमच नगर पालिका ने सन 1999 में पोरवाल समाज के लिए प्रस्तावित भूमि पर आज दिनांक तक कार्रवाई को नहीं की गई कार्रवाई की गई तो सदन को अवगत कराए 144 विकास नगर झूलेलाल मंदिर के पास प्रस्ताव पारित किया हुआ है नगर पालिका ने टेंडर आमंत्रित कर बाउंड्री वॉल निर्माण के वर्क आर्डर दे रखे हैं फिर भी आज 1 साल बीत जाने ने के बाद भी वहां पर बाउंड्री वालों का निर्माण नहीं होने से समाज जनों में भारी आक्रोश है।
जलकल के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया संपूर्ण शहर में ₹40 ले जाते हैं लेकिन न्यू इंदिरा नगर में डेढ़ सौ से ₹200 वसूल किए जाते हैं वही दोहरी नामांकन प्रक्रिया भी आम जनता पर भारी बोझ बनी हुई है।
हर बार पहले बनाई जाती है लेकिन परिषद की बैठकों में लाई नहीं जा रही है जिसे भी वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर परिषदों की बैठक में रखा जावे ।
श्रीमती पोरवाल ने कहा कि ऐसा ही चला रहा तो वह दिन दूर नहीं की जनता का आक्रोश सड़क पर उतर आएगा।