भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा सुवासरा जाकर नेत्रदान करवाया

////////////////////
नेत्रदान धीरे-धीरे रिवाज बनता जा रहा
सुवासरा- क्षेत्र में इन दोनों नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है और नेत्रदान एक रिवाज का रूप ले रहा है। जी हां भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा आज स्वर्गीय श्री रविंद्र कुमार बचवाना सेवानिवृत शिक्षक के स्वर्गवास पश्चात उनके सुपुत्र योगेश एवं जितेंद्र व परिवार की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य करवाया गया
भारत विकास परिषद शामगढ़ से नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्रदान प्रभारी ओमेश गहलोत अध्यक्ष महेश मांदलिया मनोज जैन ने सुवासरा पहुंचकर नेत्रदान संपन्न कराया और नेत्र प्राइवेट वाहन से गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंच गए जहां पर निश्चित रूप से दो लोगों को रोशनी प्राप्त होगी भारत विकास परिषद शाखा का इस सत्र का यह 12वा नेत्रदान है। भारत विकास परिषद में बचवाना परिवार का आभार माना एवं स्वर्गीय रविंद्र कुमार सर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की डॉ विजय पाटीदार मनीष काला विपिन रत्नावत रमेश काला मुकेश फरक्या दिलीप जैन उपास्थित थे।