नेत्रदान संपन्न
सुवासरा।एक वक्त था जब असंभव सा लगने वाले प्रकल्प “नेत्रदान” के लिए सहमति प्राप्त करना सपना सा लगता था और एक वक्त आज है जहां शामगढ़ क्षेत्र में आसपास नेत्रदान के प्रति जागरूकता अपने चरम पर हैं इस वर्ष 19 नेत्रदान शामगढ़ एवं आसपास क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं जिनसे 38 अंधेरी जिंदगी में रोशनी भर पाई है यह असंभव प्रयास भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के द्वारा विगत कई वर्षों से नेत्रदान के प्रति जागरूकता का ही परिणाम है कि आसपास क्षेत्र में जहां कहीं भी कोई भी दिवंगत होता है तो भारत विकास परिषद के सदस्य नेत्रदान संपन्न कर अंधेरी जिंदगी में रोशनी भरने का कार्य कर रहे हैं
आज भी जब सुवासरा में वरिष्ठ व्यापारी स्वर्गीय श्री बद्रीलाल जी धनोतिया की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष बाई धनोतिया (खेजड़िया वाले) का निधन हो गया परिवार पर हुए असहनीय वज्रपात में भी परिवार जनों एवं उनके पुत्रों जगदीश विनोद नरेंद्र एवं गोविंद ने असहनीय दुख की इस घड़ी में साहस का परिचय देते हुए नेत्र प्रेरक दृष्टि दूत मनीष काला सुवासरा से संपर्क किया एवं उन्हें नेत्रदान करने के लिए अपने परिवारजनों की सहमति के बारे में जानकारी दी।
मनीष काला ने तुरंत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंदलिया से संपर्क कर सुवासरा में डॉक्टर यश मंडवारिया एवं शामगढ़ के डॉक्टर उमेश गहलोत के सहयोग से नेत्र उत्सर्जन के कार्य को संपन्न करवाया इसके पश्चात वाहन के द्वारा नेत्र को नीमच गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच भेजा गया यहां पर निश्चित तौर पर दो लोगों की अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलेगी।
इस अवसर पर मनीष काला भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंडल अध्यक्ष सुवासरा लाल सिंह डूंगावत राहुल व्यास भरत मांदलिया अरुण सेठिया मनीष डपकरा धनोतिया परिवारजन व समाज के वरिष्ठ उपस्थित रहे।