ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर आर्यवीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल में बाल मेले का वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद शिव शक्ति शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इसके पश्चात विद्यालय के संस्थापक कृष्ण सिंह सिसोदिया ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर मेले में लगे विविध व्यंजनों के इस्टालों से व्यंजनों का रसास्वादन किया।
श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाल दिवस पहली बार 5 नवंबर 1948 में पुष्प दिवस के रूप में मनाया था इसके पश्चात बाल दिवस पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर को मनाया जाना तय हुआ। पंडित नेहरू का सपना था कि हर बच्चा अपनी विशेषताओं को पहचान सके इसलिए वह बच्चों को काफी स्नेह करते थे ताकि उनकी अनंत क्षमताओं का विकास होकर उत्साह वर्धन हो तथा उन बच्चों में वे भारत का भविष्य देखते थे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रघुवीर राणा, बृजेश महाविद्यालय, स्वाती दीदी,वीरेंद्र सिंह सिसोदिया तथा लक्ष्मण सिंह करवा खेड़ी उपस्थित थे।
मेले में बच्चों द्वारा 25 स्टॉल अलग-अलग व्यंजनों के लगाए गए थे व छात्र-छात्राओं ने विविध शैली के नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
मेले में लगभग 4000 गणमान्य नागरिकों ने आनंद लाभ लिया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से व्यापार व्यवसाय की नई सीख मिलती है जो जीवन कौशल का आधार बनता है। इस बीच मिकी माउस ने बच्चों का काफी मनोरंजन किया और इंस्टालों पर बच्चों ने आर्थिक लाभ कमाया। इस प्रकार मेला प्राप्त 11:00 से सायं 5:00 बजे तक चलता रहा।
शाला परिवार ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया व संचालन विश्वराज सिंह सिसोदिया ने किया तथा आभार सूर्यपाल सिंह राजावत ने व्यक्त किया।