Uncategorized
भगवान श्री पशुपतिनाथ के 62वे मेला का भव्य कार्यक्रम में हुआ शुभारंभ

भगवान श्री पशुपतिनाथ के 62वे मेला का भव्य कार्यक्रम में हुआ शुभारंभ

मेलाी शुभारंभ व पाटोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत श्री मणि महेश चैतन्य जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री पशुपतिनाथ का आज 64 वां पाटोत्सव व नगरपालिका के द्वारा 62वां मेला का शुभारंभ हो रहा है। नगरपालिका के द्वारा मेला की जो व्यवस्थाएं है वह सराहनीय है। मेला के आयोजन से नगर का नाम पूरे देश प्रदेश में गौरवान्वित हो रहा है। आपने इस मौके पर पशुपतिनाथ पुजारी परिवार के द्वारा 20 नवम्बर को होने जा रहे मंदिर स्थापना कार्यक्रम की भी जानकारी दी ओर सभी से इसमें शामिल होने का आव्हान किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि नगरपालिका ने व्यापारियों के हितों को ध्यान मंे रखते हुए जो व्यवस्थाएं की है वह सराहनीय है। इस वर्ष मेले के आयेाजन के लिये नपा ने जो समय पूर्व तैयारियां की है उससे निश्चित रूप से इस वर्ष मेला की भव्यता बड़ेगी और मेला अपने गौरव को प्राप्त करेगा।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि मेला सनातन धर्म व संस्कृति का प्रतीक है। मेला से धर्म संस्कृति सुदृढ़ होती है। मेला अपने पूरे मालवांचल में विशिष्ट पहचान अर्जित करे ऐसी मैं कामना करता हूॅ।
पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि आज के 62 वर्ष पूर्व श्री खाबियाजी व पं. मदनजी चौबे ने पशुपतिनाथ महादेव मेला की शुरूआत की थी। पूर्व में पांच दिवसीय फिर 10 दिवसीय और अब यह मेला 20 दिवसीय आयोजित हो रहा है। पूर्व के नपा के जितने भी जनप्रतिनिधि रहे है उन्होंने उसको भव्यता के लिये काम किया है। वर्तमान नपा परिषद भी पशुपतिनाथ मेला की भव्यता के लिये जो काम कर रही है वह सरानीय है।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि मेला के आयोजन में जिला प्रशासन, नपा के साथ पूरा पूरा सहयोग कर रहा है। जहां भी नपा केा आवश्यकता हो अवगत कराये।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नपा के द्वारा मेला आयोजन के लिये किये गये प्रयासों से अवगत कराया और पूरे मंदसौर जिलेवासियों से आव्हान किया कि वे मेला देखने पधारे।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत एवं पाटोत्सव में आरती का धर्मलाभ नपा के सभापतिगणों एवं मेला समिति के अतिरिक्त अन्य धर्मावलम्बियों के द्वारा भी लिया गया। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि बब्बू पमनानी, रामेश्वर मकवाना, अमन फरक्या, नरेन्द्र बंधवार, राकेश भावसार, पार्षद आशीष गौड़, सुनीता भावसार, गरिमा हितेन्द्र भाटी, शैलेन्द्र गोस्वामी, रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला, एसडीएम शिवलाल शाक्य, समाजसेवी राजाराम तंवर, पं. अरूण शर्मा, मनोहर नाहटा, राजेन्द्रसिंह सूर्यवंशी एड., राजेश फरक्या, विनीत यादव गरोठ, प्रद्युमन शर्मा, राजेश गुर्जर, राहुल रूनवाल, बंशीलाल टांक, देवेन्द्र पुराणिक, अशोक कर्नावट, कन्हैयालाल सोनगरा, दिलीप ग्वाला, वंदना भावसार, विद्या कड़ोतिया, ज्योतिप्रकाश जाजपुरिया, नीतिन ब्रिजवानी, लविश ब्रिजवानी, मुन्ना बेटरी कवि, अजीजुल्लाह खान, राजनारायण लाड़, पं. ललित भारद्वाज, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा, नपा उपयंत्री महेश शर्मा, रोहित कैथवास, शाहिद मिर्जा, एसपीसिंह, स्वासथ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, गैराज सहायक जाकिर भाई, लेखपाल गौरव झलोया, सुशील बोथरा, महेश पाटीदार पटवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपसिथत थे। कार्यक्रम कासंचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया व आभार मेला सभापति भावना पमनानी ने माना।