Uncategorized
गुनगुन एनिया का राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता मे चयन
नीमच
मनसा नगर परिषद के पूर्व पार्षद हरिश एनिया की सुपुत्री गुनगुन एनियां 10th में अध्यनरत का क्रिकेट खेल में पी.एम.श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा से स्टेट (राज्य स्तरीय) खेलने में चयन हुआ साथ ही सुमन, निशा का भी चयन हुआ बेटीयों को अग्रीम सफलता के लिए शुभ आशीष बधाई शुभकामनाए संभाग स्तरीय क्रिकेट खेल में उज्जैन के सामने ओपनिंग कर नाटआउट के साथ एक विकेट भी चटकाया था और फाइनल में देवास की टिम को हराकर नीमच जिले को फाइनल मैच जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और आज स्टेट क्रिकेट(राज्य स्तरीय) खेल में फिर से मनासा तहसील से परचम लहराने का अवसर मिला छेत्र वासियों ने शुभकामनाएं दी