समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 28 नवंबर 2022

ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएं
समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए निर्देश
रतलाम 28 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार प्रातः समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले के आदिवासी क्षेत्रों में गड़बड़ बिजली आपूर्ति पर सख्त असंतोष व्यक्त करते हुए अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा को निर्देशित किया कि लापरवाही नहीं की जाए। सैलाना-बाजना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में शिकायत प्राप्त हुई है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में तत्काल सुधार कर रिपोर्ट देवे। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान जनजातीय कार्य विभाग में कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने, व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन से प्रभार वापस लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा को प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का दायित्व सौंपने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विगत अवधि में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी विभागों से प्राप्त की जा रही है। जानकारी का संग्रहण जिला पंचायत में किया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि किसान कल्याण, कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा उचित ढंग से जानकारी प्रेषित नहीं की गई है। इस पर संबंधित अधिकारियों के प्रति कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा कृषि, शिक्षा, वन, रतलाम ग्रामीण तथा शहर तहसीलदारों को कार्य के प्रति जज्बा पैदा करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई की लंबित शिकायतों के निराकरण के संदर्भ में कलेक्टर ने उन विभागों को अगले सप्ताह तक निराकरण शून्य करने के निर्देश दिए जिनके पास मात्र 10 शिकायतें हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने रतलाम शहर में यातायात व्यवस्था की बदहाली पर चर्चा करते हुए निगम आयुक्त के प्रति सख्त असंतोष व्यक्त किया। उनको शहर की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जुट जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान समाचार पत्रों में मध्यान्ह भोजन संबंधी समाचार पर संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया कि धामनोद स्कूल में मध्यान्ह भोजन के प्रभारी का 7 दिन का वेतन काटा जाए। भोजन बनाने वाले समूह को दी जाने वाली राशि से अनुपातिक रूप से खर्च काटा जाएगा। स्कूल के शिक्षकों का भी दो 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई, उनसे पूछा गया कि आपका नियंत्रण क्यों नहीं है।
जिले में सड़कों पर ब्लैक स्पॉट समस्या का निराकरण शीघ्र होगा
कलेक्टर ने बैठक में समीक्षा करते हुए एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर कव हटाए जाएं, झाड़ियां साफ की जाए जिससे सहज रुप से आगे रास्ता दृष्टिगोचर हो सके। शोल्डर निर्माण के लिए भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मूले को चेतावनी दी कि यदि आगे दुर्घटना हुई तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल टंकी में रिसाव की खबर मीडिया में आने पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे को चेतावनी दी गई कि आगे से ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन नल जल योजना की टंकियों में रिसाव की शिकायत आई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में कतई देरी नहीं की जाएगी। जिन टंकियों में मरम्मत की आवश्यकता है, तत्काल की जाए और जो भी कार्य आवश्यक हैं पूर्ण किए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व में जल जीवन मिशन की कार्य की जांच के लिए गठित किए गए कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के संयुक्त दल ने प्रशासन के निर्देश अनुसार उचित ढंग से जांच नहीं की है जो की संदेहास्पद स्थिति है। अब पुनः उनकी जांच का अन्य दल द्वारा क्रॉस वेरिफिकेशन कराया जाएगा।
आधिकारिक रूप सेपात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाए
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार जिले में अधिकाधिक रूप से पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान दिए गए। सोमवार को आयोजित उक्त बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य तथा एसडीएम, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में जनसंख्या के मान से ईपी रेशों 63 प्रतिशत अर्जित किया जाना है, सभी तहसीलदार औसतन 500 फॉर्म नाम जोड़ने के प्राप्त करें। जितने नाम सूची से हटते हैं उतने ही नाम जुड़े यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को सक्रिय करने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओं तथा महिलाओं के नाम अधिकारी ग्रुप से सूची में जुड़वाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा कि उनके क्षेत्र में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं।
कलेक्टर ने समीक्षा में पाया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की स्थिति खराब है। इसी प्रकार जावरा तथा आलोट में भी स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। रतलाम शहर में स्थिति बेहतर पाई गई। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम तथा तहसीलदारों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
==========================
शिल्प और शिल्पकार के उत्थान का बेहतर प्रयास
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने देखी हस्तशिल्प प्रदर्शनी
रतलाम 28 नवंबर 2022/ संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम का प्रयास सदैव सराहनीय रहा है। सरकार ने भी इस दिशा में खूब काम किया है। रतलाम के नागरिकों की कला के प्रति रुझान की रुचि प्रेरणादायक है। यह बात कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रोटरी क्लब अजंता टॉकीज रोड में चल रही हस्तशिल्प एवं हाथ करघा विकास प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कला में पारंगत इन कलाकारों को एक स्थान देने से कलाकारों को तो बाजार मिलता ही है साथ ही कला के प्रति अपनी रुचि रखने वाले विभिन्न परिवारों को भी एसी कलात्मक सामग्रियां एक ही स्थान पर मिल जाती है। उन्होंने कहा कि हाथ से किया जाने वाला कार्य काफी परिश्रम वाला होता है और इसकी परख करने वाले कीमत से कोई समझौता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हस्तनिर्मित इन वस्तुओं में कलाकार की भावना काफी महत्वपूर्ण होती है। हर शरीर को स्वास्थ्य, हर घर को समृद्धि और हर हाथ को काम देने की उनकी भावना उत्कृष्ट कोटी की होती है। इसलिए हमें शिल्प कला के इन कलाकारों को प्रोत्साहन देना चाहिए।
श्री सूर्यवंशी ने कहा कि रतलाम में हस्तशिल्प मेले का आयोजन उत्सव जैसा माहौल बना देता है। विभिन्न शहरों प्रांतों से आए लोग अपनी कला प्रस्तुत करते हैं और उसका आदर हमारे रतलाम के कलाप्रेमी करते हैं। यह हमारे लिए सम्मान और गौरव की बात है। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी रतलाम ने भी शिल्पियों की कला को प्रोत्साहन दिया। मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का समस्त शिल्पियों के साथ स्वागत किया और समस्त शिल्पियों से कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की भेंट कराई। उन्होंने बताया यह मेला प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आमजन के लिए खुला है।
=========================
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम 28 नवंबर 2022/ अपर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत करंट लगने से मृत व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम गजनीखेडी जिला उज्जैन निवासी गवरीलाल की गत 10 सितम्बर 2022 को कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतिका की वैध वारिस पत्नी धापुबाई पति स्व. गवरीलाल को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
=====================
हापुखेड़ी में नगर विकास योजना तैयार होगी
रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक संपन्न
रतलाम 28 नवंबर 2022/ रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण द्वारा ग्राम हापुखेड़ी में नगर विकास योजना तैयार किए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जिला पंचायत की मुख्य अधिकारी श्री जमुना भिड़े, प्राधिकरण के सीईओ श्री संजीव पांडे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, प्राधिकरण के सहायक वर्ग-3 श्री राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
शहर के सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण को मध्य नजर शहर हित में ग्राम हामूखेड़ी क्षेत्र को तीन भागों में विभाजित करते हुए शहर विकास योजना तैयार की जाएगी। तीनों भागों का रकबा क्रमशः 161 हेक्टेयर, 176 हेक्टेयर तथा 85 हेक्टेयर होगा।
==================
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में एक हितग्राही को कृत्रिम हाथ लगाया
रतलाम 28 नवंबर 2022/ सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग की अंतर्गत सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री मनोज शर्मा एवं श्री हेमंत राहोरी की उपस्थिति में एक हितग्राही श्री अमरसिंह को कृत्रिम हाथ लगाया गया। श्री अमर सिंह का हाथ काम करते वक्त मशीन में आ जाने से कट गया था। अब वे इस नए हाथ से अपने दैनिक कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे।
======================
डिप्टी कलेक्टर श्री गौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया
रतलाम 28 नवंबर 2022/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से ऊर्जा साक्षरता अभियान के प्रचार-प्रसार, ऊर्जा साक्षरता जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिले में जागरूकता रथ 28 नवबंर से 01 दिसंबर तक भ्रमण करेगा।
डिप्टी कलेक्टर श्री गौड़ ने जिले के समस्त आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं से यह आग्रह किया है कि वे ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुडकर प्रदेश के ऊर्जा साक्षर नागरिक बने एवं सौर ऊर्जा एवं अन्य नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग अपने घरों, कार्यालयों इत्यादि में प्रतिदिन लेकर ऊर्जा की बचत करें।
ऊर्जा विकास निगम के जिला प्रभारी श्री संतोष तंवर ने कहा कि ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिए नि:शुल्क वेब पोर्टल www.ushampgov.in एवं मोबाईल ऐप usha(MPURJA) पर लॉगिन कर ऊषा मित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के लिए सूर्य, हवा, पानी से उर्जा प्राप्त करने के लिए अनंत संभावनायें हैं। अभियान से जुडने के लिये प्रदेश के सभी वर्गो के आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं में जागरूकता की दृष्टि से व्यापक प्रचार-प्रसार ऊर्जा विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, तहसीलदार श्रीमति अनीता चकोटिया, रेडक्रास सोसायटी से श्री महेन्द्र गादिया, स्वास्थ विभाग से श्री आशीष चौरसिया, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री निर्मल अमलियार, नवांकुर संस्था के जितेन्द्र राव, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहें।
=====================
विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे
रतलाम 28 नवंबर 2022/ निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर निःशक्त बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसम्बर को प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक नेहरू स्टेडियम पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण जनचेतना बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय पर होगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डीडीआरसी श्री आनन्द कातरकर को बनाया गया है।
जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं उनमें जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक शामिल है। उक्त अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र के निःशक्त बालक, बालिकाओं को रतलाम लाने ले जाने सम्बन्ध में व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त नगर निगम को नेहरु स्टेडियम पर साफ-सफाई, पीने का पानी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु चूने की लाईन डालने, टेंट व्यवस्था, स्टाल तथा पंजीयन हेतु टेबल व्यवस्था तथा चलित शौचालय की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल बोर्ड टीम, आवश्यक तथा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, जिला खेलकूद अधिकारी को खेल व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक सामग्री सहित सम्पूर्ण खेल व्यवस्था सम्पन्न करवाने, नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था, एनसीसी, एनएसएस ग्रुप, कलापथक दल, सामाजिक न्याय को मुख्य स्थलों पर नुक्कड नाटक का आयोजन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं पीसीओ स्टाफ को पंजीयन व्यवस्था, पुरस्कार वितरण सूची तथा अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
=========================
मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निनामा द्वारा
शासकीय और अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण
रतलाम 28 नवंबर 2022/ मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनल निनामा द्वारा सोमवार को रतलाम जिले के शासकीय और अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा उत्कृष्ट बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। छात्रावास और शालाओं के बच्चों से भी चर्चा की गई। छात्रावास में व्याप्त गंदगी पर उनके द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। बच्चों के भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन करने पर पाया गया की कहीं भी मीनू डिस्प्ले नहीं था और बच्चों को मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। इस पर श्रीमती निनामा द्वारा मेस संचालक तथा प्राचार्य श्री कुमावत को निर्देशित किया गया कि व्यवस्थाओं को तत्काल बेहतर करें और मीनू का डिस्प्ले कराना सुनिश्चित करें।
सैलाना क्षेत्र में कन्या परिसर सैलाना के छात्रावास और शाला का निरीक्षण किया गया वहां व्यवस्थाए अच्छी पाई गई। आंगनवाड़ी केंद्र मकोड़ियारुंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को भोजन कराया जा रहा था। श्रीमती निनामा द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली। केंद्र व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा था। तत्पश्चात उनके द्वारा प्राइवेट संस्था ग्लोबल एलीट स्कूल का निरीक्षण किया गया, वहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। श्रीमती निनामा द्वारा बाल देखरेख एवं संरक्षण से जुड़ी हुई संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों से चर्चा की गई तथा उनको दिए जाने वाले भोजन तथा स्टाफ के सामान्य व्यवहार के बारे में जानकारी ली गई। बच्चों द्वारा भोजन और समस्त व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बालिका गृह के अधिकार को बताया गया कि जो बालिकाएं अन्य प्रदेशों की है, उन्हें बाल कल्याण समिति से समन्वय सुनिश्चित कर संबंधित प्रदेश अथवा जिले में भिजवाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मातृ छाया द्वारा संचालित शिशु गृह में भी व्यवस्थाएं समुचित पाई गई।
श्रीमती निनामा द्वारा समस्त बाल कल्याण समिति के सदस्यों, जेजे बोर्ड के सदस्यों एवं चाइल्डलाइन के सदस्यों की बैठक कर अनौपचारिक चर्चा में बच्चों के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित करने की समझाईश दी गई। उक्त भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री रविंद्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री तरुण देवड़ा, परियोजना अधिकारी सैलाना श्रीमती ज्योति गोस्वामी साथ रहे।
=======================
खाद्य एवम् औषधी प्रशासन द्वारा एक क्विंटल नकली घी जब्त
रतलाम 28 नवंबर 2022/ खाद्य एवम् औषधी प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा की सक्रियता से एक क्विंटल नकली घी जब्त किया गया। सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जमरा द्वारा मुखबिर के साथ पिछले पन्द्रह दिनों से निगरानी रखी जा रही थी।
मुखबिर सूचना की पुष्टी होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जमरा डीडी नगर थाना पुलिस के साथ दीनदयाल नगर स्थित मनीष व्यास कैटरर के घर पर रविवार को देर रात 9.30 बजे छापामार कर प्रथम दृष्टया घी की गुणवत्ता संदेहास्पद होने से एक क्विंटल घी मूल्य 30900 रूपये का जप्त कर नमूने लिए गए। जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। जांच रिर्पोट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी। पूछताछ करने पर मनीष व्यास द्वारा बताया कि शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करता हूं तथा डिमांड के आधार पर एक-दो डिब्बे विक्रय करना बताया। मनीष ने बताया कि दोस्त की शादी में उपयोग के लिए आज ही घी मंगवाया था। मौके पर क्रय संबंधी कोई बिल या वारंटी नहीं प्रस्तुत नहीं किया गया तथा पूछने पर कि घी कहाँ से लाया इसके बारे में उनके द्वारा जानकारी नहीं दी गई।
============================
शहर में विकास के बड़े प्रोजेक्ट आकार लेने की तैयारी में
विधायक श्री काश्यप तथा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भूमि चिन्हाकन तथा स्थल निरीक्षण किए
रतलाम 28 नवंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार रतलाम शहर में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट आकार लेने जा रहे हैं जो शहरी विकास को नवीन आयाम देंगे। महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सोमवार को विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किए गए। परियोजनाओं हेतु भूमि चिन्हित की गई।
इस दौरान विधायक श्री काश्यप ने निर्देशित किया कि शहरी विकास को नई ऊंचाई देने वाली विकास परियोजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र समय सीमा में मूर्त रूप दिया जाए। शहर एसडीएम श्री संजीव पांडे, जिला पंजीयक डॉ. अमरीश नायडू, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार, सहायक यंत्री श्री सिसोदिया, तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया, जिला खेल अधिकारी सुश्री रूबिका दीवान, पटवारी श्री तेजवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक तथा कलेक्टर द्वारा सालाखेड़ी में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना का निरीक्षण किया गया। कार्य तेजी से चल रहा है, नक्शे पर क्रियान्वयन की स्थिति देखी गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आरटीओ कार्यालय के पृष्ठ भाग में जिला न्यायालय के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया गया। प्रस्तावित साड़ी क्लस्टर हेतु करमदी रोड पर भूमि देखी गई। यहां भूमि चिन्हित नहीं की जा सकी। मिड टाउन कॉलोनी के पीछे शहर के पर्सपैक्टिव प्लान और नवीन बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि देखी गई जहां आधुनिकतम बस स्टैंड की नींव रखी जाएगी। महू नीमच रोड मंडी के सामने सीएम राइस स्कूल तथा साड़ी क्लस्टर हेतु भूमि निरीक्षण किया गया।
शहर के विरियाखेड़ी क्षेत्र में कॉमर्स कॉलेज के पीछे शानदार ऑडिटोरियम बनेगा जिसके लिए भूमि चिन्हित की गई है। विधायक तथा कलेक्टर ने ऑडिटोरियम निर्माण के लिए मंगलवार से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश हाउसिंग बोर्ड को दिए। मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण की योजना के तहत कॉलेज के बगल से लगी भूमि का निरीक्षण भी किया गया। यहां लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिए गए। उक्त भूमि में नर्सिंग कॉलेज, ट्रामा सेंटर, सुपर स्पेशलिटी सेंटर इत्यादि बनाए जाएंगे। बंजली में 15 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए चिन्हित की गई भूमि का निरीक्षण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि खेल स्टेडियम 4 हेक्टेयर में निर्मित होगा। ऑडिटोरियम के लिए 8 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।
===========================
जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
रतलाम 28 नवंबर 2022/ 28 नवम्बर को निजी क्षेत्र से यूरिया 217 मैट्रिक टन, डीएपी 45 मैट्रिक टन, एनपीके 34 मैट्रिक टन, पोटाश 43 मैट्रिक टन तथा एसएसपी 30 मैट्रिक टन कृषकों को वितरण किया गया है। इसी प्रकार सहकारिता क्षैत्र से यूरिया 528 मैट्रिक टन, डी.ए.पी 117 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 5 मैट्रिक टन, एन.पी.के.एस. 25 मैट्रिक टन तथा एस.एस.पी. 21 मैट्रिक टन का वितरण किया गया। जिले में कुल 745 मैट्रिक टन यूरिया, 162 मैट्रिक टन डी.ए.पी., 48 मैट्रिक टन पोटाश, एन.पी.के 59 मैट्रिक टन तथा 51 मैट्रिक टन एस.एस.पी, का वितरण कराया गया है। कुल 1065 मैट्रिक टन वितरण हुआ है।
उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि उर्वरक आपूर्ति हेतु रतलाम में उर्वरक निर्माता नेशनल फर्टीलाईजर्स लि. की एक रेक 28 नवम्बर को धोंसवास रेक पाईन्ट पर प्राप्त होना सम्भावित है जिसमें से जिले को 1661 मैट्रिक टन यूरिया निजी विक्रेताओं एंव सहकारिता को प्राप्त होगा। जिले में सहकारिता क्षेत्र में 2190 मैट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 252 मैट्रिक टन यूरिया, कुल यूरिया 2442 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में 3244 मैट्रिक टन डीएपी तथा निजी क्षेत्र में 721 मैट्रिक टन डीएपी कुल डी.ए.पी. 3965 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में एनपीके 992 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में एनपीके 1807 मैट्रिक टन कुल एन.पी.के. 2799 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में पोटाश 197 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में पोटाश 1066 मैट्रिक टन कुल पोटाश 1263 मैट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र में एसएसपी 2100 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में एसएसपी 3200 मैट्रिक टन, कुल सिंगल सुपर फास्फेट 5300 मैट्रिक टन का जिले में सहकारिता क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में भण्डारित है।
जिले के किसानों को सुगमता से उर्वरकों का वितरण हो, इस हेतु जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। साथ ही समस्त उर्वरक निरीक्षकों को सतत भ्रमण कर नगद विक्रय केन्द्रों पर भीड न होने पाये तथा निजी विक्रेताओ की फर्मो पर किसानों को सुगमता से उर्वरक प्राप्त हो, इस हेतु सम्बन्धित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसान भाई अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का भण्डारण करें जिससे वो अपने खेत में सुचारू रूप से बोनी कर सकें तथा उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें।
=========================
हापुखेड़ी में नगर विकास योजना तैयार होगी
रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक संपन्न
रतलाम 28 नवंबर 2022/ रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण द्वारा ग्राम हापुखेड़ी में नगर विकास योजना तैयार किए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जिला पंचायत की मुख्य अधिकारी श्री जमुना भिड़े, प्राधिकरण के सीईओ श्री संजीव पांडे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, प्राधिकरण के सहायक वर्ग-3 श्री राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
शहर के सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण को मध्य नजर शहर हित में ग्राम हापुखेड़ी क्षेत्र को तीन भागों में विभाजित करते हुए शहर विकास योजना तैयार की जाएगी। तीनों भागों का रकबा क्रमशः 161 हेक्टेयर 176 हेक्टेयर तथा 85 हेक्टेयर होगा। बैठक में साड़ी क्लस्टर निर्माण योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई जिसके लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी हेतु प्राप्त निविदा दर की पुष्टि संचालक मंडल द्वारा की गई। कालिका विहार में रिक्त भूखंडों के व्यायन हेतु की गई कार्रवाई की पुष्टि तथा योगी विहार में स्थित आवास एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु आरक्षित भूखंड के व्ययन हेतु प्राप्त उच्चतम बीड की स्वीकृति की पुष्टि भी संचालक मंडल की बैठक में की गई।
======================
पेसा एक्ट के तहत सैलाना में प्रशिक्षण दिया गया
रतलाम 28 नवंबर 2022/ पेसा एक्ट अंतर्गत जिले के सैलाना में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुजीत मालवीय जी श्री हिमांशु शुक्ला जी तथा जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री प्रवीण शर्मा, श्री रतनलाल चरपोटा, श्रीमती सुंदर खन्ना,श्री मलसिंह निनामा द्वारा ग्राम पंचायत मास्टर ट्रेनर एवं ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनर को समुदायिक भवन सैलाना मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना श्री गोवर्धनलाल मालवीय की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।
======================