Uncategorized
महाविद्यालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर अभाविप ने दिया ज्ञापन
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे, छात्रों को नहीं मिल पा रही सुविधाएं- अमित गुप्ता
मंदसौर। नगर के मुख्य महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन का वाचन पीजी कॉलेज परिसर उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने करते हुए बताया कि महाविद्यालय में हर जगह गंदगी पसरी है, महाविद्यालय में ठीक से साफ-सफाई नहीं होती जिससे छात्रों को बदबू व मच्छरों का सामा करना पड़ता हैं। वहीं पार्किंग की भी ठीक व्यवस्था नहीं है। वहीं महाविद्यालय में समय पर कक्षाएं भी संचालित नहीं हो रही है। कक्षाओं में पढ़ाने के लिये प्रोफेसर नहीं आते है। बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने के बाद कक्षाएं नहीं लगने से उनका समय व्यर्थ जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश 55 महाविद्यालयों को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा दिया है जिसमें मंदसौर कॉलेज भी है। 55 कॉलेज में से 54 कॉलेजों में स्थाई प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी है लेकिन मंदसौर में कॉलेज अभी भी प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है। जिससे महाविद्यालय में सुविधायें ठीक से छात्रों को नहीं मिल पा रही है।
इस अवसर पर मंदसौर भाग के भाग संयोजक चंद्रराज सिंह, जिला एसएफएस प्रमुख अंकित शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख विनय शर्मा,नगर महाविद्यालय प्रमुख धु्रव पालीवाल, एवं राजेंद्र सिंह, आनंद प्रताप सिंह, विनय पाटीदार ,यशपाल सिंह ,पीयूष पाटीदार, कुलदीप राठौर, अनिल रावत, अर्जुन सिंह देवड़ा, सूरज पाटीदार, आर्यन ठाकुर ,बलवंत डांगी ,घनश्याम पाटीदार, केशव सोनी, आकाश चंदेल,संजय मालवीय, दिलीप सेन, आशीष चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंदसौर भाग के भाग संयोजक चंद्रराज सिंह, जिला एसएफएस प्रमुख अंकित शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख विनय शर्मा,नगर महाविद्यालय प्रमुख धु्रव पालीवाल, एवं राजेंद्र सिंह, आनंद प्रताप सिंह, विनय पाटीदार ,यशपाल सिंह ,पीयूष पाटीदार, कुलदीप राठौर, अनिल रावत, अर्जुन सिंह देवड़ा, सूरज पाटीदार, आर्यन ठाकुर ,बलवंत डांगी ,घनश्याम पाटीदार, केशव सोनी, आकाश चंदेल,संजय मालवीय, दिलीप सेन, आशीष चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।