विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श सर्व रोग निदान शिविर संपन्न शिविर में 800 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं- राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल
नीमच । अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रधान कार्यालय शामगढ़ एवं पोरवाल समाज समिति नीमच के तत्वाधान में स्व की श्रीमती कांता देवी गुप्ता धर्मपत्नी स्व मदन लाल गुप्ता की स्मृति में उक्त शिविर का आयोजन उनके पुत्र विनोद कुमार संतोष कुमार मुजावदिया दामाद हरि प्रकाश मंडवारिया परिवार नीमच द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच एवं भर्ती शिविर 10 नवंबर को आज स्थानी अग्रोवा भवन गोमाबाई नेत्रालय के सामने नीमच पर प्राप्त 10 :00 बजे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष पार्टी स्वाती गौरव चोपड़ा नीमच पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन नीमच पार्षद हरगोविंद दिवान जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया युवा संगठन सुनील डबकरा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के ऑडिटर हरि प्रकाश मंडवारिया पोरवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता अरविन्द पोरवाल सावन वाला वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल। विनोद गुप्ता न्यू लेड सन्तोष गुप्ता। कोटा संतोष उदिया बालमुकुंद गुप्ता घनश्याम सेठिया रामविलास वेद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिविर के शुभारंभ पर सबोधन में श्री मुकेश पोरवाल ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा हो नहीं सकती।नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमारे धर्म में कहा गया कि दीन गरीब कि सेवा करना ही दीनदयाल कि सेवा हो जाती है। जीवन में सभी जीव प्राणीयों कि सेवा करने वाला ही सच्चा मानव कहलाता है। भगवान राम ने वन गमन के समय दीन दुखियों कि मदद ही नहीं कि बल्कि अपने साथ जोड़ कर समाज को एक बनाने कि हमें प्रेरणा दी है।
एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया व अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के विशेष सहयोग से का रहा है। शिविर में पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेतला उदयपुर से डॉक्टर हार्दिक पटेल डॉक्टर हरीश सनाढ्य डॉक्टर राशिद खान डॉक्टर मनीष कुमार डा सुनील कुमार डॉक्टर लवीना डॉक्टर रुचिका गुप्ता डॉक्टर आशुतोष सोनी डॉक्टर रुचिका राका सागर ढिल्लों डॉक्टर सुनील मालवीय तथा पोरवाल समाज के सदस्यों ने भी अपनी सेवाएं लगन और निष्ठा के साथ प्रदान की।
शिविर में लगभग 800 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच उपचार दवाईयो आदि का लाभ प्राप्त किया। सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज निशुल्क प्रदान किया गया दवाइयां भी वितरण की गई क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक शिविर का लाभ लिया।