श्री गुजर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
भैंसोंदा मंडी। नगर में श्री गुजर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।पूजा अर्चना और महाआरती की, श्रद्धालुओं ने पाई महाप्रसादी।
वही आप को बता दें कि धूमधाम के साथ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। अन्नकूट महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
समाज के लोगों ने बताया कि आमजन के सहयोग से आयोजित अन्नकूट महोत्सव में सबसे पहले भगवान को प्रसादी का भोग लगाया गया। प्रसादी में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया है। वही अन्नकूट महोत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी पेश की।भगवान की विधिवत पूजा अर्चना और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की और भगवान के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।