करोड़ों रुपए की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भव्य शुभारंभ करेंगे श्री डंग

=================
सीतामऊ -किसानों की हितेषी करोड़ों रुपए की योजना शामगढ़ सुवासरा क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जिसका इंतजार कई सालो से यानी 2014 से कर रहे थे जिसका खत्म हुआ इंतजार योजना का रविवार दिनांक 10 नवंबर 24 को भव्य शुभारंभ होने जा रहा है कल से ही सभी खेतो में चंबल का पानी पूरी गति के साथ किसानों के खेतो में जा पहुंचेगा भव्य शुभारंभ में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी जिसमे कार्यकर्तागण पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण पत्रकार साथी एवं क्षेत्र के नागरिक बंधु सादर आमंत्रित हे दिनांक 10 नवंबर 2024 रविवार स्थान किलगारी समय प्रातः 10 बजे किया जायेगा।