बसई चंबल नदी पुलिया से एक युवक ने लगाई छलांग

बसई चंबल पुल बना आत्महत्या करने का पॉइंट..
किशोर मलैया
बसई – चंबल नदी से आज सुबह 10:00 बजे के लगभग शामगढ़ का एक युवक जितेंद्र खुराना ने बसई चंबल पुल से चलांग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास लेकिन जितेंद्र खुराना बसई पुल से कूदने के पश्चात पुल के नीचे मछली पकड़ने का कार्य कर रहे हैं बसई के गोताखोर टीम द्वारा जितेंद्र खुराना को पुल से कूदते समय देखा गया इस दौरान मौके पर तत्काल भोई समाज के गोताखोर टीम के सदस्य शिवलाल भोई द्वारा जितेंद्र खुराना को पानी में डूबते हुए बचाया गया और वही मौके पर बसई चौकी पुलिस टीम बृजराज सिंह सोलंकी भी बसई चंबल घाट पर तत्काल हंड्रेड डायल टीम चालक हरिओम शर्मा और स्टाफ हेड कांस्टेबल 265 देवेंद्र सिंह सोनगरा मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सुवासरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने उपचार के लिए मंदसौर रेफर किया गया फिलहाल उपचार चल रहा है