विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत आयोजित हुई मैराथन
=============
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में हुआ आयोजन
मन्दसौर 9 नवम्बर 24/ माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशानिर्देश अनुसार न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस ‘‘विधिक सेवा दिवस-09 नवंबर’’ के अवसर परं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में ‘‘मैराथन दौड़’’ का आयोजन प्रातः 08ः00 बजे से आयोजित हुई । उक्त मैराथन दौड़ का आरंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जिला न्यायालय, मंदसौर के सभी न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार सहित अधिवक्तागण, खेल प्रशिक्षकगण, शहर के गणमान्य नागरिक की मौजूदगी में मैराथन प्रारंभ हुई। उक्त मैराथन दौड़ जिला न्यायालय परिसर सें प्रारंभ होकर किला रोड़ से अम्बेडकर चौराहा एवं पुलिस पैट्रोल पम्प होते हुये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर नियत किये गए समापन स्थल पर पहुॅंचकर सम्पन्न हुई।
विरेन्द्र डांगी तथा हंसा बधनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
विधिक जागरूकता के उ्दैश्य से आयोजित उक्त मैराथन दौड़ में शासकीय एवं निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थिगण, खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों, न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर सम्बद्ध पेनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मैराथन में पुरूष वर्ग में विरेन्द्र डांगी तथा महिला वर्ग में हंसा बंधनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान किया।