भोपालमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव व अ. भ. स्वदेशी संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष की व्यक्तिगत सौजन्य भेंट 

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव व अ. भ. स्वदेशी संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष की व्यक्तिगत सौजन्य भेंट 

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव सीनियर IAS श्री अनुराग जैन जी से अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश पोरवाल जी की व्यक्तिगत भेंट वल्लभ भवन मंत्रालय, भोपाल में उनके चैंबर में हुई। इस अवसर पर उन्होंने खड़े होकर श्री पोरवाल का अभिवादन किया। इस अवसर पर उनके पुत्र श्री प्रणम्य पोरवाल भी उपस्थित थे।

वही श्री राजेश पोरवाल ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बनने पर उनका स्वागत करते हुवे बीते समय मैं जब वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के मुख्य सचिव थे स्वदेशी संघ के कार्य में उनके सहयोग को सराहते हुवे कहां कि उनके सकारात्मक, सजग, विषय की गंभीरता को समझकर त्वरित निर्णय लेने, क्रियान्वयन करने तथा सहज सरल व्यक्तित्व के कारण आज वह इस उच्च पद पर पहुंचे है।

इस अवसर पर श्री जैन ने भी कहा कि आपके स्वदेशी के परिप्रेक्ष में नीतिगत महत्वपूर्ण सुझाव व सहयोग सरकार को मिलते रहेंगे। हम उन्हें तुरंत ही क्रियान्वयन करेंगे।

श्री पोरवाल ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के प्राकृतिक खेती, MSME, Startup नीति आदि के तेजी से क्रियान्वयन व बदलाव पर अपने सुझाव रखें ।

श्री पोरवाल ने उन्हें जैविक खेती और प्राकृतिक खेती में अंतर को समझाते हुवे जैविक खेती को जगह प्राकृतिक खेती पर करोड़ों किसानों, आत्मनिर्भर खेती, सरकार की अर्थव्यवस्था की मजबूती तथा जन जन के स्वास्थ के हित में तुरंत अपनाने पर जोर देने की बात कहीं।

इंदौर जिला ही प्राकृतिक खेती का आदर्श जिला

उन्होंने इस अवसर पर माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार इंदौर जिला को स्वच्छता की तरह ही प्राकृतिक खेती का आदर्श जिला बनाने की मांग की। जिसे उन्होंने प्राथमिक तौर पर क्रियान्वयन के निर्देश संबंधितों को दिए।

MSME और स्टार्टअप नीति में हो बदलाव इंदौर बने मुख्य केंद्र

मध्यप्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीति में बड़े सुधार करने तथा इंदौर में मध्यप्रदेश का भोपाल की तर्ज पर स्टार्टअप सेंटर खोलने पर जोर दिया। MSME के तहत नए उद्योगों को जमीन आवंटित करने और फैक्ट्री के भवन निर्माण आदि के लिए मशीनरी की तरह ही पैसा, लोन और अनुदान देने की बात रखी।

MP में UCC करे लागू

उन्होंने मध्यप्रदेश में चुकी UCC समर्थित सरकार है। इसलिए UP और उत्तराखंड की तर्ज पर यूनिवर्सल सिविल कोड बनाकर तुरंत लागू करने की मांग भी की। इसके लिए श्री पोरवाल माननीय मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं से भी मिलकर अपनी मांग रख चुके है।

मंदिर गौशालाओं और प्रारंभिक गो पलकों के संरक्षण हो

मंदिरों में संचालित छोटी मोटी सभी गौशालाओं को अनुदान और इलाज की व्यवस्था सरकार की ओर से करने की मांग भी रखी। इसके अलावा भी पोरवाल ने कई मुद्दों पर तथ्यात्मकता से बात की तथा सुझाव दिए।

तत्काल IAS अधिकारियों को दिए विचार करने हेतु निर्देशित किया

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन जी ने मुद्दों पर गंभीरता से लेते हुवे तुरंत ही संबंधित उच्च IAS अधिकारियों से मीटिंग करवाने का बंदोबस्त करवाते हुवे, तुरंत ही क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}