जिले की समााजिक संस्थाओं ने शासन के शराबबंदी फैसले का आभार व्यक्त किया
The social organizations of the district have

जिले की समााजिक संस्थाओं ने शासन के शराबबंदी फैसले का आभार व्यक्त किया
मंदसौर। जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्थाओं प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था मंदसौर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लमगरी, परेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नोगावा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी संयुक्त सामाजिक संस्थाओं द्वारा मंदसौर तेलिया तालाब पर एकत्रित होकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में शराब बंदी पर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय वरिष्ठ पार्षद गरिमा भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महेश्वर में जो फैसला लिया है अति महत्वपूर्ण है और मंदसौर क्षेत्र के लिए सरहनीय फैसला है इसलिए हम सब महिलाएं एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्रीजी का धन्यवाद ज्ञापित करती है। सामाजिक कार्यकर्ता प्यारचंद भारती ने कहा कि यह अति महत्वपूर्ण फैसला है जो हम सब मिलकर उत्साह के साथ सरकार का स्वागत करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश चंदेल ने कहा कि शराबबंदी पूरे मध्यप्रदेश में होना चाहिए ताकि गरीब परिवार और मध्यम वर्ग के लोगों को इससे निजात मिले दिनेश सोलंकी ने कहा धार्मिक नगरी पशुपतिनाथ की नगरी में शराबबंदी हम सबको उत्साह के साथ सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए और शहरवासियों से आग्रह है। कि आप सब इस फैसले का स्वागत करें और मंदसौर में शराब मुक्त हो इस अभियान के साथ आप सभी सम्मिलित होकर आगे आए कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं से मोहन सिंह राठौड़, रतनलाल चौहान, लाला भाई अजमेरी, मंजूभावसार,पार्वती सोनी, ममता सोनी, ललिता सोनी, सुयश गर्ग हेमलता सोनी, उर्मिला सोनी, गायत्री सोनी, सुशीला सोनी, सुनीता सोनी, किरण सोनी, स्नेहलता सोनी, मनीष गर्ग कई महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।